Saturday Trading Session: कल शनिवार को शेयर मार्केट खुला है या बंद? दूर कर लें ये कंफ्यूजन

Stock Market Updates: अगर स्टॉक एक्सचेंज के साइट पर कोई साइबर अटैक या फिर साइट क्रैश हो जाती है तो इस तरह के विषम परिस्थितियों में बिना किसी रुकावट या बाधा के ट्रेडिंग जारी रखने के लिए डिजास्टर रिकवरी साइट पर ट्रेडिंग को शिफ्ट कर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Share Market on Saturday: कल यानी शनिवार को डिजास्टर रिकवरी साइट (Disaster Recovery Site) पर इंट्राडे स्विच-ओवर के लिए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन (Special Live Trading Sessions) रखा गया है.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग (Stock Market Trading)करते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है.वैसे तो शेयर बाजार में शुक्रवार हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन होता है. शेयर बाजार में सोमवार से शुक्रवार तक ट्रेडिंग होती है. वहीं, वीकेंड के मौके पर शेयर बाजार की छुट्टियां (Stock Market Holidays 2024)रहती है,यानी शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट (Stock Market) बंद रहता है. लेकिन इस सप्ताह स्टॉक मार्केट शनिवार (Saturday Trading Session) यानी 20 जनवरी को भी खुला रहने वाला है.

जी हां, इस हफ्ते आपको शेयर बाजार में पैसे लगाकर कमाई करने के लिए एक दिन ज्यादा मिलने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कल शेयर मार्केट में ट्रेडिंग क्यों और कब-कब होने वाली है.

दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कल यानी शनिवार को डिजास्टर रिकवरी साइट (Disaster Recovery Site) पर इंट्राडे स्विच-ओवर के लिए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन (Special Live Trading Sessions) रखा गया है. स्टॉक एक्सचेंज की ओर से 29 दिसंबर 2023 को एक सर्कुलर जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई थी.जिसके मुताबिक, इस शनिवार को भी ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार (Share Market on Saturday) खुला रहने वाला है. इस दौरान आप  NSE और BSE पर ट्रेडिंग कर पाएंगे.   

कल दोनों एक्सचेंज पर डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site)पर स्विच करने के लिए छोटे-छोटे दो लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा. अगर इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के टाइमिंग की बात करें तो बाकी दिनों की तरह ही फर्स्ट स्पेशल लाइव सेशन सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा. यह सेशन प्राइमरी वेबसाइट पर  10 बजे तक चलेगा. इसके बाद दूसरा ट्रेडिंग सेशन  DR साइट (DR site) सुबह 11:30 बजे शुरू होकर दोपहर में 12:30 बजे तक चलेगा. 

मार्केट रेगुलेटर SEBI नए साल में डिजास्टर रिकवरी साइट (DR) साइट का ट्रायल कर रहा है. अगर स्टॉक एक्सचेंज के साइट पर कोई साइबर अटैक या फिर साइट क्रैश हो जाती है तो इस तरह के विषम परिस्थितियों में बिना किसी रुकावट या बाधा के ट्रेडिंग जारी रखने के लिए डिजास्टर रिकवरी साइट पर ट्रेडिंग को शिफ्ट कर दिया जाएगा. इससे बिना ट्रेडिंग होल्ड किए इस तरह की इमरजेंसी की स्थिति से निपटा जा सकता है. इसका मकसद शेयर मार्केट में स्थिरता लाना और निवेशकों को होने वाले नुकसान से बचाना है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप