IT कंपनी इन्फोसिस का मुनाफा 11.7 प्रतिशत गिरा, पिछले साल से 936 करोड़ कम हुई कमाई

इंफोसिस का मुनाफा सालाना आधार पर 11.7 प्रतिशत गिरकर 7,033 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 7,969 करोड़ रुपये था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने गुरुवार को कहा कि कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 11.7 प्रतिशत गिरकर 7,033 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 7,969 करोड़ रुपये था. इसका मतलब है कि पिछले साल की तुलना में इस बार इन्फोसिस की कमाई 936 करोड़ कम हुई. हालांकि, कंपनी की आय सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 40,925 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 37,923 करोड़ रुपये थी.

जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 21 प्रतिशत रहा है, जो कि पिछले साल समान अवधि के आंकड़े 20.1 प्रतिशत से अधिक है. हालांकि, यह इससे पिछली तिमाही के मार्जिन 21.3 प्रतिशत से कम है.

इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 22 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश देने की भी घोषणा की है. लाभांश भुगतान और वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई तय की गई है. लाभांश का भुगतान 30 जून को किया जाएगा.

Advertisement

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एजीएम और अंतिम लाभांश के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई तय की गई है. लाभांश का भुगतान 30 जून को किया जाएगा. इन्फोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी ने एक मजबूत संगठन बनाया है. इस प्रदर्शन का श्रेय क्लाइंट के भरोसे और कर्मचारियों के समर्पण को दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एआई, क्लाउड और डिजिटल सॉल्यूशंस के साथ-साथ लागत दक्षता और ऑटोमेशन में इन्फोसिस की मजबूती, इसे भविष्य की क्लाइंट जरूरतों के लिए अच्छी स्थिति में रखती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 26 के रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 0 से 3 प्रतिशत (कांस्टेंट करेंसी) के बीच रखा है. 

Advertisement

जानकारों ने कहा कि चौथी तिमाही में मुनाफे में गिरावट से संकेत मिलता है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव के कारण आईटी क्षेत्र के लिए चुनौतियां बनी हुई हैं. इन्फोसिस का शेयर गुरुवार को 1.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,428 रुपये पर बंद हुआ. 2025 की शुरुआत से अब तक इन्फोसिस का शेयर 25 प्रतिशत की गिर चुका है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
दामाद संग सास चली ससुराल और Love Story की हो गई 'Happy Ending'
Topics mentioned in this article