भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2024 और 2025 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान : IMF

आईएमएफ की रिपोर्ट बताती है कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं में तीव्र आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने वाला देश बना हुआ है. 

Advertisement
Read Time: 10 mins
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर मजबूत बनी हुई है. (प्रतीकात्‍मक)
वाशिंगटन:

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (International Monetary Fund) ने मंगलवार को कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि (India's Economic Growth) दर मजबूत बने रहने की उम्मीद है और यह 2024 तथा 2025 में 6.5 प्रतिशत रहने की संभावना है. आईएमएफ ने विश्व आर्थिक परिदृश्य पर ताजा रिपोर्ट में वैश्विक वृद्धि दर 2024 में 3.1 प्रतिशत और 2025 में 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. रिपोर्ट के अनुसार, चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2024 में 4.6 प्रतिशत और 2025 में 4.1 प्रतिशत रहने की संभावना है. अक्टूबर, 2023 के अनुमान के मुकाबले वृद्धि दर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि है. 

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने कहा, ‘‘भारत की आर्थिक वृद्धि दर मजबूत बनी हुई है और इसके 2024 और 2025 में 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. यह पिछले साल अक्टूबर में जताये गये अनुमान के मुकाबले 0.2 प्रतिशत अधिक है.''

आईएमएफ की रिपोर्ट बताती है कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं में तीव्र आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने वाला देश बना हुआ है. 

'कई अर्थव्‍यवस्‍थाओं में दिख रही मजबूती' 

आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे-ओलिवियर गौरींचास ने एक ब्लॉग में लिखा है कि मुद्रास्फीति में लगातार गिरावट और वृद्धि दर बढ़ने के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था ‘सॉफ्ट लैंडिंग' यानी अब चक्रीय नरमी से बाहर निकलने की ओर है, लेकिन विस्तार की गति धीमी बनी हुई है और आगे समस्या बनी रह सकती है.

उन्होंने कहा कि कई अर्थव्यवस्थाओं में मजबूती दिख रही है. ब्राजील, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि दर में तेजी है. 

ये भी पढ़ें :

* जनवरी में भारतीय 'रुपये' का शानदार प्रदर्शन, अन्य एशियाई करेंसी की तुलना में सबसे बेहतर
* Budget 2024: बुजुर्गों से लेकर गैर सरकारी संगठनों को बजट से काफी उम्मीदें, सरकार से की ये मांग
* सरकार बजट में तय कर सकती है RBI और वित्तीय संस्थानों से 70,000 करोड़ के लाभांश का लक्ष्य: सूत्र

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Speech In Parliament: मोदी ने ये 3 कहानियां सुनाकर सारे सवालों का जवाब दे दिया
Topics mentioned in this article