शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक उछला, अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी तेजी

Stock Market Updates: अदाणी ग्रुप के लगभग सभी शेयर शुरुआती कारोबार में हरे निशान में खुले.जिसमें अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर के शेयरों में 1% से अधिक की तेजी दर्ज की गई.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक उछला, अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी तेजी
Stock Market News Updates: टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले स्टॉक्स में रहे.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने 12 मार्च को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, जबकि अमेरिका और यूरोप समेत बाकी दुनिया के बाजार दबाव में थे. ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुले और हरे निशान में कारोबार करते दिखे.प्री-ओपनिंग सेशन में  सेंसेक्स 168.49 अंक (0.23%) की बढ़त के साथ 74,270.81 अंक पर था.  वहीं, निफ्टी 38.45 अंक (0.17%) की तेजी के साथ 22,536.35 अंक पर था. 

सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 236.57 अंक, (0.32% ) की तेज बढ़त बनाते हुए 74,338.89 अंक  पर पहुंचा.  निफ्टी भी  66.45 अंक (0.30%) की तेजी के साथ 22,564.35 अंक पर कारोबार कर रहा था.  

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी  

अदाणी ग्रुप के लगभग सभी शेयर शुरुआती कारोबार में हरे निशान में खुले.जिसमें अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर के शेयरों में 1% से अधिक की तेजी दर्ज की गई.  

मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें अमेरिकी मंदी का कोई खतरा नजर नहीं आता, जिससे अमेरिकी बाजार में कुछ सुधार दिखा और निवेशकों की चिंताएँ थोड़ी कम हुईं. फिर भी, बहुत से निवेशक अभी भी बाजार में निवेश को लेकर सतर्क हैं.

आज के Gainers और Losers  

टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले स्टॉक्स में रहे. जबकि इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, विप्रो, टीसीएस और ट्रेंट शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. 

भारती एयरटेल और SpaceX की डील, शेयर में 2% की तेजी  

भारती एयरटेल ने एलन मस्क की SpaceX के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिससे उसके शेयरों में 2% से अधिक की बढ़त देखी गई. इस समझौते के तहत Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं भारत में एयरटेल के जरिए उपलब्ध कराई जाएंगी.  Starlink की सेवाओं को एयरटेल के रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बेचा जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और व्यापार ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.  

इंडसइंड बैंक के शेयरों में लगातार गिरावट, छठे दिन भी 5% गिरा

इंडसइंड बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. शेयर की कीमत आज 5% से अधिक गिर गई, यह लगातार छठा दिन है जब इंडसइंड बैंक के शेयर दबाव में हैं. बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में विसंगतियों और हाल ही में बाजार में आई बिकवाली ने इस गिरावट और तेज हो गई. 

Advertisement

बीते दिन इंडसइंड बैंक का शेयर 27.17 प्रतिशत गिरकर 655.95 रुपये पर बंद हुआ. कल दिन के कारोबार में यह शेयर 649 रुपये प्रति शेयर के अपने एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया था.

अमेरिकी बाजार में दबाव

अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को दबाव बना रहा और प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स फरवरी 19 के रिकॉर्ड 6,144.15 लेवल से 10% की गिरावट के साथ 5,528.41 अंक तक गिर गया  NASDAQ और Dow Jones ने भी कमजोरी दिखाई.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ प्रतिबंधों की घोषणा के बाद बाजार में मंदी का माहौल बना रहा. 

Advertisement

एशियाई बाजार का मिला-जुला रुख

डोनाल्ड ट्रंप की लगातार बदलती व्यापार नीतियों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के बीच बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में ज्यादातर गिरावट देखी गई.टोक्यो, सियोल, जकार्ता और ताइपेई में मामूली बढ़त रही, जबकि हांगकांग, शंघाई, सिंगापुर, वेलिंगटन और मनीला में गिरावट दर्ज की गई.

निवेशकों की नजर CPI डेटा पर  

बाजार की आगे की चाल अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति (CPI) रिपोर्ट पर निर्भर करेगी.  यह डेटा महंगाई की दर और ब्याज दरों को लेकर फेडरल रिजर्व की संभावित नीति पर स्पष्टता देगा.  भारतीय निवेशकों की भी इस पर नजर रहेगी, क्योंकि अमेरिकी नीति का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ सकता है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump को भारत में Apple की कंपनियां खुलने से क्यों परेशानी हो रही? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article