Stock Market Today: शुरुआती बढ़त के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक फिसला

Stock Market Today: सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Stock Market News Update:
नई दिल्ली:

शेयर बाजार आज यानी 17 अक्टूबर को तेजी के साथ खुला.शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 280.04 अंक बढ़कर 81,781.40 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 58.2 अंक बढ़कर 25,029.50 पर पहुंच गया. लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली हावी हो गई. जिसकी वजह से सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में आ गया.

सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब सेंसेक्स 329.46 अंक (0.40%) की गिरावट के साथ 81,171.90 पर और निफ्टी 140.25 अंक (0.56%) फिसलने के बाद 24,831.05 पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे. महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे . उन्होंने शुद्ध रूप से 3,435.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article