Stock Market Crash: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी तेज गिरावट

Stock Market Today:सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट का मुख्य कारण मेटल शेयरों में दबाव है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Update:सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, नेस्ले, अदाणी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.
नई दिल्ली:

Stock Market Updates: आज 13 दिसंबर को, भारतीय शेयर बाजार  में कोराबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गए. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टरों में बिकवाली देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट का मुख्य कारण बैंकिंग और मेटल शेयरों में दबाव है.

10:30 के करीब शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 1,106.79 अंक(1.36%) से अधिक गिरकर 80,183.17 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 335.30 अंक (1.37%) टूटकर 24,213.40 पर ट्रेड कर रहा है.

सुबह करीब 9:29 बजे सेंसेक्स 449.02 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट के बाद 80,840.9 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 127.55 अंक या 0.52 फीसदी की गिरावट के बाद 24,421.15 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी बैंक 40.95 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 53,175.50 पर कारोबार कर रहा था. 

निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 314.85 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के बाद 58,706.85 पर कारोबार हो रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 130.05 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के बाद 19,336.50 पर था.

अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की तेजी

हालांकि, बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के कई शेयर आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में देखी जा रहा है. शुरुआती कारोबार में यह शेयर 2 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा गिरावट हुई. दूसरी ओर भारती एयरटेल, नेस्ले, अदाणी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections में AAP के Vote Bank में सेंध लगाती दिख रही Congress | Data Centre
Topics mentioned in this article