डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में 8-10% टूट सकता है रुपया : SBI रिपोर्ट

SBI की इस रिपोर्ट का शीर्षक 'अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 : ट्रंप 2.0 भारत और वैश्विक अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करेगा' है. इसमें कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कुछ समय के लिए गिरावट आ सकती है, जिसके बाद स्थानीय मुद्रा मज़बूत होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 8-10 फ़ीसदी तक कमज़ोर हो सकता है. SBI की एक शोध रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. गौरतलब है कि डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था.

SBI की इस रिपोर्ट का शीर्षक 'अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 : ट्रंप 2.0 भारत और वैश्विक अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करेगा' है. इसमें कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कुछ समय के लिए गिरावट आ सकती है, जिसके बाद स्थानीय मुद्रा मज़बूत होगी.

SBI रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी ने बाज़ारों और चुनिंदा परिसंपत्ति वर्गों में जान फूंक दी है, हालांकि भारत के लिए चुनौतियां और अवसर दोनों हैं.

शुल्क में वृद्धि, एच-1बी वीज़ा प्रतिबंध और मज़बूत डॉलर की संभावना से अल्पावधि में अस्थिरता आ सकती है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ऐसे में भारत के लिए अपने विनिर्माण का विस्तार करने, निर्यात बाजारों में विविधता लाने और आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाने के अवसर भी हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?