रुपया शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 83.43 प्रति US डॉलर पर

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.06 पर रहा.

Advertisement
Read Time: 2 mins
मुंबई:

कमजोर अमेरिकी मुद्रा और सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों के समर्थन से रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.43 पर पहुंच गया.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने भारतीय मुद्रा की वृद्धि को रोका. शुक्रवार को घोषित होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले निवेशक भी सतर्क हैं.

Advertisement

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.40 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद फिसलकर 83.43 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की बढ़त दर्शाता है. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.44 पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.06 पर रहा.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.71 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

BSE का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 303.91 अंक की बढ़त के साथ 74,686.15 अंक पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,656.26 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
T20 World Cup 2024: Virat Kohli, Rohit Sharma, Ravindra Jadeja और Rahul Dravid ने कहा अलविदा