मजबूत अर्थव्यवस्था से भारत एशिया पैसिफिक में हाई-ग्रोथ रियल एस्टेट मार्केट में बना रहेगा: रिपोर्ट

Real Estate Investments: कोलियर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया पैसिफिक क्षेत्र के नौ बाजारों में से भारत, दक्षिण कोरिया, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया में निवेश में भारी वृद्धि देखी गई, जिनमें से प्रत्येक में इस अवधि के दौरान सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Real Estate Investments In India: भारत में रियल एस्टेट में हुए कुल निवेश में से 47 प्रतिशत ऑफिस एसेट और उसके बाद 27 प्रतिशत इंडस्ट्रीयल और लॉजिस्टिक्स एसेट में हुआ है.
नई दिल्ली:

एशिया पैसिफिक मार्केट में 2024 में रियल एस्टेट निवेश (Real Estate Investments) सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 155.9 अरब डॉलर रहा है और भारत में भी इस सेक्टर में बड़ा निवेश देखने को मिला और बीते वर्ष की दूसरी छमाही में सालाना आधार पर 88 प्रतिशत बढ़कर 3 अरब डॉलर हो गया. यह जानकारी मंगलवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई.

निवेश में सालाना 30% से अधिक की वृद्धि दर्ज

कोलियर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया पैसिफिक क्षेत्र के नौ बाजारों में से भारत, दक्षिण कोरिया, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया में निवेश में भारी वृद्धि देखी गई, जिनमें से प्रत्येक में इस अवधि के दौरान सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.

भारत घरेलू और विदेशी निवेशकों के लिए पसंदीदा रियल एस्टेट डेस्टिनेशन

भारत में रियल एस्टेट (Indian Real Estate Investments) में हुए कुल निवेश में से 47 प्रतिशत ऑफिस एसेट और उसके बाद 27 प्रतिशत इंडस्ट्रीयल और लॉजिस्टिक्स एसेट में हुआ है. 2024 की दूसरी छमाही के दौरान लगभग आधे निवेश मुंबई में हुए, जिसका मुख्य कारण ऑफिस एसेट्स का अधिग्रहण था. निवेश की मात्रा में लगातार वृद्धि होना दिखाता है कि भारत घरेलू और विदेशी निवेशकों के लिए पसंदीदा रियल एस्टेट डेस्टिनेशन बना हुआ है.

भारत में 2024 की दूसरी छमाही में रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) में आए कुल प्रवाह में से विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 57 प्रतिशत थी. घरेलू निवेशकों ने 1.3 अरब डॉलर का निवेश किया था. इसमें 8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई थी.

कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बादल याग्निक ने कहा, "भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश में मजबूत वृद्धि देखी गई है, 2024 में पूंजी प्रवाह में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह 6.5 बिलियन डॉलर हो गया है. अनुकूल आर्थिक विकास और सकारात्मक निवेश सेंटीमेंट के कारण यह गति 2025 में भी जारी रहने की उम्मीद है."

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर एशिया पैसिफिक क्षेत्र में रियल एस्टेट निवेश की मात्रा 2025 में मजबूत रहने की संभावना है.

Featured Video Of The Day
US Military Action Yemen Houthis: हूती विद्रोहियों के खिलाफ US का एक्शन | | Donald Trump