टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी! 15 लाख तक कमाने वालों को बजट में मिल सकता है तोहफा

सूत्रों ने बताया कि फिलहाल सरकार ने कितना टैक्स घटेगा इस पर फैसला नहीं किया है. एक फरवरी को बजट पेश होने के करीब इस पर निर्णय लिया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

सरकार इस बार के बजट में 15 लाख रुपये तक टैक्स (Income Tax) भरने वालों को बड़ा तोहफा दे सकती है. सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार देश में मध्यम वर्ग को राहत देने और अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण खपत को बढ़ावा देने के लिए फरवरी के बजट में इसको लेकर बड़ा फैसला कर सकती है. सरकार सालाना 15 लाख रुपये तक कमाने वाले लोगों के लिए आयकर में कटौती करने पर विचार कर रही है.

इस कदम से लाखों करदाताओं को, खासकर महंगाई के बोझ से दबे शहरवासियों को फायदा हो सकता है. गरीब और मिडिल क्लास खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं. 

फिलहाल 3 लाख रुपये से 15 लाख रुपये की वार्षिक आय पर 5% से 20% के बीच टैक्स लगता है. उससे ज्यादा की आय पर 30% कर देना पड़ता है.

सूत्रों ने बताया कि फिलहाल सरकार ने कितना टैक्स घटेगा इस पर फैसला नहीं किया है. एक फरवरी को बजट पेश होने के करीब इस पर निर्णय लिया जा सकता है. वहीं वित्त मंत्रालय ने भी फिलहाल इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

कुछ दिन पहले ही मिडिल क्लास से जुड़े लोग सरकार से टैक्स में छूट देने की मांग कर रहे हैं. जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जवाब भी दिया था. एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट में वित्त मंत्री से मिडिल क्लास पर टैक्स के बोझ को कम करने का अनुरोध किया था.

एक्स यूजर्स ने पोस्ट किया था, "मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मिडिल क्लास के लिए कुछ राहत देने पर विचार करें. मैं इसमें शामिल चुनौतियों को समझता हूं, लेकिन यह सिर्फ एक दिल से किया गया अनुरोध है."

Advertisement

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार लोगों की आवाजों को सुनती है और उनके सुझावों को महत्व देती है. आपकी समझ के लिए धन्यवाद. आपका सुझाव मूल्यवान है. मैं आपकी चिंता को समझती हूं और आपकी बात का सम्मान करती हूं."

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान मध्यम वर्ग यानी 20 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले व्यक्तियों पर टैक्स का बोझ घटा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दस लाख रुपये से कम आय वाले टैक्सपेयर्स से इनकम टैक्स कलेक्शन का प्रतिशत घटकर 2024 में 6.22 प्रतिशत पर आ गया जो 2014 में 10.17 प्रतिशत था.

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death : 2004 में NDTV से बात करते हुए मनमोहन सिंह ने देश में टैक्स पर क्या कहा था?
Topics mentioned in this article