रिकॉर्ड गिरावट के बाद आखिर कैसे मजबूत हुआ भारतीय रुपया, क्‍या RBI ने उठाया कदम, क्‍या है ताजा रेट? 

जानकारों ने कहा, 'अमेरिकी डॉलर इंडेक्‍स और कच्चे तेल की कीमतों में ओवरऑल कमजोरी, रुपये को निचले स्तर पर सहारा दे सकती है. अमेरिकी डॉलर-भारतीय रुपये का हाजिर भाव 89.90 से 90.50 के बीच रहने का अनुमान है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Rupee Strengthen against Dollar: मजबूत हुआ भारतीय रुपया

रिकॉर्ड गिरावट के बाद आखिरकार रुपया 53 पैसे मजबूत हो गया. शुक्रवार को इंटर-बैंक फॉरेन एक्‍सचेंज मार्केट में रुपया 53 पैसे मजबूत होकर 89.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. डॉलर फ्लो बढ़ने और कच्‍चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपया मजबूत हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों के 59 अमेरिकी डॉलर/बैरल के आसपास बने रहने से घरेलू मुद्रा को निचले स्तर पर समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में हाल के हफ्तों में लगातार रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद यह तेजी संभवतः भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के कारण आई है. 

बता दें कि शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.19 पर खुला था. कारोबार के दौरान ये 89.25 प्रति डॉलर के उच्च स्तर तक पहुंचा जो पिछले बंद भाव से 95 पैसे अधिक है. अंत में ये 89.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 53 पैसे की बढ़त दर्शाता है. गुरुवार को रुपया 18 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.20 पर बंद हुआ था. 

क्‍या कहते हैं विश्‍लेषक?     

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, 'कंपनियों की ओर से डॉलर के प्रवाह और कच्चे तेल की गिरती कीमतों के कारण शुक्रवार को भारतीय रुपया लगातार तीसरे सत्र में मजबूत हुआ. घरेलू बाजारों में मजबूती ने भी रुपये को समर्थन दिया.' चौधरी ने कहा कि विदेशी निवेशकों के बिकवाली दबाव और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में देरी से उत्पन्न घबराहट के कारण रुपये में गिरावट का रुख रहने के आसार हैं. 

उन्होंने कहा, 'हालांकि, अमेरिकी डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों में समग्र कमजोरी रुपये को निचले स्तर पर सहारा दे सकती है. अमेरिकी डॉलर-भारतीय रुपये का हाजिर भाव 89.90 से 90.50 के बीच रहने का अनुमान है.' इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.66 पर रहा.

घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 447.55 अंक चढ़कर 84,929.36 अंक जबकि निफ्टी 150.85 अंक टूटकर 25,966.40 अंक पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59.60 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,830.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.   

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें