सोना रिकॉर्ड 89 हजार रुपये के पार, चांदी भी चार महीने के उच्च स्तर पर

चांदी की कीमत भी शुक्रवार को 2,000 रुपये उछलकर चार माह के उच्च स्तर एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वृहस्पतिवार को चांदी 98,000 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आभूषण एवं खुदरा विक्रेताओं की भारी लिवाली के बीच सोने की कीमत 1,300 रुपये बढ़कर 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है. बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,300 रुपये बढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

चांदी की कीमत भी शुक्रवार को 2,000 रुपये उछलकर चार माह के उच्च स्तर एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वृहस्पतिवार को चांदी 98,000 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि कमजोर डॉलर सूचकांक और अमेरिकी शुल्क नीतियों से मिले लगातार समर्थन के कारण सोने की कीमतों में तेजी जारी रही. त्रिवेदी ने कहा कि अब ध्यान आगामी अमेरिकी खुदरा बिक्री के आंकड़ों पर है. यह सोने की अगली चाल को प्रभावित कर सकता है.

वैश्विक स्तर पर अप्रैल डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा 6.49 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,951.89 डॉलर प्रति औंस हो गया. इस बीच, हाजिर सोना बढ़कर 2,929.79 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, कॉमेक्स सोना वायदा ने लगातार तीसरे दिन अपनी तेजी को कायम रखा. यह 2,960 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार सातवां सप्ताह है, जब इसमें तेजी रही. अगस्त 2020 के बाद से यह सबसे सबसे लंबा समय है, जब तेजी का सिलसिला जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निर्देशानुसार कई देशों के खिलाफ पारस्परिक टैरिफ की संभावना ने वैश्विक व्यापार और आर्थिक दृष्टिकोण में अनिश्चितता ला दी है. इन कारकों का संयुक्त प्रभाव सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर आकर्षण बढ़ा रहा है और इसकी कीमत मजबूत हो रही है. एशियाई कारोबार में कॉमेक्स चांदी वायदा लगभग चार प्रतिशत बढ़कर 34 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
जब कैमरे पर ही भिड़ गए RJD MLC Ajay Kumar और Deputy CM Vijay Kumar Sinha | Bihar | Lakhisarai
Topics mentioned in this article