पहली बार 83 हजार रुपये के पार पहुंचा सोना, 94000 रुपये प्रति किलोग्राम हुई चांदी

सोने की कीमत में 200 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और पहली बार यह 83,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई है. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत अब 83,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला है. पहली बार सोने की कीमत 83 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में लगातार 8वें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही.

सर्राफा बाजार के अनुसार, सोने की कीमत में 200 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और पहली बार यह 83,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई है. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत अब 83,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

गुरुवार को यह 82,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "शुक्रवार को सोने में बढ़त जारी रही और घरेलू बाजार में हाजिर सोना नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया."

इसके अलावा शुक्रवार को चांदी 500 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह सफेद धातु 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा कि निवेशकों को प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक गतिविधि के शुरुआती संकेतों के लिए फ्लैश पीएमआई पर नजर रखने की उम्मीद है. साथ ही अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में आगे की जानकारी के लिए अमेरिकी आवास डेटा पर भी नजर रखने की उम्मीद है. 

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update: महाराष्ट्र में हुए ट्रेन हादसे से कुछ पल पहले का वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article