फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- साल 2025 में चांदी ने निवेशकों को 150 प्रतिशत तक शानदार रिटर्न दिया है
- इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर पैनल निर्माण में चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है जबकि सप्लाई सीमित है
- वैश्विक आर्थिक तनाव और डॉलर के उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों का विश्वास चांदी की ओर बढ़ा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।FAQ on Silver Price: अगर आप अब तक केवल सोने (Gold) को ही निवेश का राजा समझते थे, तो यह खबर आपकी आंखें खोल देगी. साल 2025 में चांदी ने वह कर दिखाया है जिसकी उम्मीद बड़े-बड़े दिग्गजों को भी नहीं थी. जहां शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा, वहीं, चांदी ने 150% से लेकर 160% तक का धमाकेदार रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
सीधे शब्दों में कहें तो, जिसने साल की शुरुआत में चांदी में ₹1 लाख लगाए थे, आज उसकी वैल्यू ₹3 लाख के पार पहुंच गई है. आखिर चांदी अचानक इतनी कीमती क्यों हो गई और क्या 2026 में भी यह सेफ निवेश बनी रहेगी? आइए जानते हैं.
चांदी के सुपरहिट होने की 3 बड़ी वजहें
- इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर पैनल में चांदी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है. डिमांड बढ़ रही है, लेकिन सप्लाई कम है.
- दुनिया का सबसे बड़ा चांदी प्रोसेसर चीन जनवरी 2026 से कड़े एक्सपोर्ट नियम लागू कर रहा है, जिससे ग्लोबल मार्केट में चांदी की किल्लत होने वाली है.
- वैश्विक तनाव और डॉलर में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों का भरोसा चांदी पर बढ़ा है.
निवेश से पहले पढ़ें चांदी पर 10 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
FAQ_EMBED
Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: ट्रंप का ईरानी पर्चा, खामेनेई खोलेंगे मोर्चा? | America | Iran | Latest News














