भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर,अप्रैल-जून तिमाही में विदेशी निवेश 26% बढ़कर 22.5 अरब डॉलर हुआ

Foreign Investment India Q1 FY24: मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंसियल सर्विसेज, कम्यूनिकेशन सर्विसेज, कम्प्यूटर सर्विसेज, इलेक्ट्रिसिटी, एनर्जी और अन्य सेक्टर में 80 प्रतिशत ग्रॉस एफडीआई इन्फ्लो (FDI Inflow) आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Foreign Investment in India: आरबीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंगापुर, मॉरीशस, नीदरलैंड, यूएस और बेल्जियम से 75 प्रतिशत एफडीआई आया है.
नई दिल्ली:

भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment) का प्रवाह अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 26.4 प्रतिशत बढ़कर 22.5 अरब डॉलर हो गया. आरबीआई के ताजा मासिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 6.9 अरब डॉलर का शुद्ध एफडीआई निवेश (FDI Investment) आया है, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 4.7 अरब डॉलर था.

इन देशों से आया 75 प्रतिशत निवेश

मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंसियल सर्विसेज, कम्यूनिकेशन सर्विसेज, कम्प्यूटर सर्विसेज, इलेक्ट्रिसिटी, एनर्जी और अन्य सेक्टर में 80 प्रतिशत ग्रॉस एफडीआई इन्फ्लो (FDI Inflow) आया है. आरबीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंगापुर, मॉरीशस, नीदरलैंड, यूएस और बेल्जियम से 75 प्रतिशत एफडीआई आया है.

टॉप 10 देशों में से नौ में निर्यात मांग में बढ़त

वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में 9.8 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश आया था, जो कि इससे पहले के वर्ष में 28 अरब डॉलर और वित्त वर्ष 2021-22 में 38 अरब डॉलर था. रिपोर्ट में बताया गया कि 2023-24 में घटने के बाद निर्यात में 2024-25 में अब तक बढ़त देखने को मिली है. चीन को छोड़कर निर्यात के कुल मूल्य में लगभग आधा हिस्सा रखने वाले टॉप 10 देशों में से नौ में मांग में बढ़त दर्ज की जा रही है.

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक और इंजीनियरिंग गुड्स का निर्यात बढ़ा

रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की निर्यात बास्केट में इलेक्ट्रॉनिक और इंजीनियरिंग गुड्स का भार बढ़ता जा रहा है. वहीं, पारंपरिक निर्यात जैसे ज्वेलरी, टेक्सटाइल, गारमेंट्स, लेदर और समुद्री उत्पाद प्रतिस्पर्धात्मकता खो रहे हैं.

Advertisement

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजनेस सर्विस जैसे सपोर्ट ऑपरेशंस, इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डिजाइन तेजी से आईटी और सॉफ्टवेयर को पछाड़कर भारत के निर्यात का पावरहाउस बन रहे हैं.

Advertisement

2023-24 में भारत की GDP ग्रोथ की रफ्तार 8.2 प्रतिशत 

भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है. वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी. वित्त वर्ष 2024-25 में इसके 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंगबंदी तो ना जाने कब होगी, जंग ही और तेज हो गई है