डोनाल्ड ट्रंप की Crypto मार्केट में धमाकेदार एंट्री, शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप के नए Meme Coin में भारी उछाल

Donald Trump inauguration: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की व्हाइट हाउस में वापसी क्रिप्टोकरेंसी के लिए अच्छा साबित होने का अनुमान है. ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से ही बिटकॉइन बढ़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Donald Trump Meme Coin Price: ट्रंप के मीम कॉइन $TRUMP की लॉन्चिंग ने क्रिप्टो इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है.
नई दिल्ली:

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले, उनके द्वारा लॉन्च किए गए क्रिप्टो टोकन ने बाजार में हलचल मचा दी है. व्हाइट हाउस लौटने से ठीक पहले, ट्रंप का नया मीम कॉइन (Meme Coin), $TRUMP, एशियाई बाजारों में 73% की बढ़त के साथ $46.06 पर पहुंच गया, जिससे इसकी मार्केट कैप $9.2 बिलियन तक पहुँच गई. CoinMarketCap के अनुसार, इसकी 24 घंटे की ट्रेडिंग वॉल्यूम $42.2 बिलियन तक पहुंची.

ट्रंप ने शुक्रवार को इस डिजिटल टोकन को पेश किया था, जिसमें जुलाई में हुए उनके हत्या के प्रयास से जुड़ी एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया. इसके साथ ही, उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के क्षेत्र में और निवेश किया है. क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) इंडस्ट्री के लिए ट्रंप का यह कदम  हैरान करने वाला कदम था.

$TRUMP मीम कॉइन की कीमत और मार्केट वैल्यू में भारी उछाल

$TRUMP मीम कॉइन 18 जनवरी को पेश किया गया था और लॉन्च होते ही इसकी कीमत और मार्केट वैल्यू में भारी वृद्धि देखी गई. यह कॉइन सोलाना नेटवर्क पर लॉन्च किया गया है, और इसकी कुल आपूर्ति 1 अरब टोकन तक सीमित रखी गई है. पहले चरण में 20 करोड़ टोकन उपलब्ध कराए गए हैं, और बाकी टोकन अगले तीन सालों में जारी किए जाएंगे.

ट्रंप ने इस मीम कॉइन को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, ट्रुथ सोशल और X (पूर्व में ट्विटर) पर पेश किया और इसे अपना "ऑफिशियल ट्रंप मीम" बताया. उन्होंने अपने समर्थकों से इस टोकन को खरीदने का आग्रह किया.

क्रिप्टो मार्केट में ट्रंप का एक बड़ा कदम

इस नए टोकन के लॉन्च को लेकर क्रिप्टो एक्सपर्ट की प्रतिक्रियाएँ मिली-जुली रही हैं. सोशल मीडिया पर भी इस टोकन को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं. कुछ लोगों ने इसे क्रिप्टो मार्केट में ट्रंप का एक बड़ा कदम माना, जबकि कई अन्य ने इसकी वैधता पर सवाल उठाए. 

इसके साथ ही, कॉइन की मार्केटिंग को लेकर आलोचनाएँ भी की गईं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 80% टोकन CIC Digital LLC और Fight Fight Fight LLC जैसी कंपनियों के पास हैं, जो ट्रंप संगठन से जुड़ी हुई हैं.

Advertisement
इकोनॉमिस्ट पीटर शिफ ने $TRUMP की कीमत में बढ़ोतरी को 'डिजिटल गोल्ड' बताया और इसे एक नई वित्तीय ट्रेंड के तौर पर देखा.

हालांकि, $TRUMP टोकन की लॉन्चिंग ने क्रिप्टो बाजार में हलचल मचाई है, लेकिन कई क्रिप्टो एक्सपर्ट इसे लेकर सतर्क रहने की बात कह रहे हैं.

ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान खुद को "क्रिप्टो प्रेसिडेंट" कहा था और अब उनके पद संभालने के बाद क्रिप्टो नीति में लचीले नियमों की संभावना जताई जा रही है. ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान क्रिप्टोकरेंसी के विकास को समर्थन देने का वादा किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे अपने अगले कार्यकाल में क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक सलाहकार परिषद बनाने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

Advertisement

ट्रंप के चुनावी जीत के बाद बिटकॉइन में आई थी तेजी

इस बीच, बिटकॉइन में भी तेजी देखी जा रही है, जो ट्रंप के चुनावी जीत और उनकी क्रिप्टो पॉलिसी में संभावित बदलावों से प्रभावित है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन, सोमवार को 2.6% गिरकर $101,826.51 पर ट्रेड कर रही थी, और इस महीने अब तक यह 10% से अधिक बढ़ चुकी है.


 

Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल