Diwali Muhurat Trading: मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 79 724.12 पॉइंट पर बंद, निफ्टी भी 94.20 अंकों का उछाल

मुहूर्त ट्रेडिंग में स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर 1 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन हुआ. मुहूर्त ट्रेडिंग में ऑटो, बैंक, FMCG और IT शेयरों में जबरदस्त खरीदारी की. इसके साथ ही रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल-गैस शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुंबई:

शेयर मार्केट शुक्रवार यानी 1 नवंबर को दीपावली मना रहा है. दीपावली पर सिर्फ एक घंटे के लिए शेयर मार्केट खुलता है. इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं. दीपावली के मुहूर्त ट्रेडिंग में ट्रेडिंग करना बहुत शुभ माना जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग में स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर 1 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया. प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक था. मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 335 अंकों की बढ़त के साथ 79, 724.12 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी भी 94.20 अंक बढ़कर 24,304.35 पर क्लोज हुई.

BSE में मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए स्पेशल सेशन की शुरुआत घंटी बजाकर की गई. मुहूर्त ट्रेडिंग के टाइम स्लॉट में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) जैसे कई सेगमेंट में भी ट्रेडिंग हुई

Advertisement

इस दौरान BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 447.90 पॉइंट यानी 0.56% बढ़कर 79,836.96 पर पहुंच गया. सेंसेक्स के सभी शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सेंसेक्स निफ्टी 150.10 पॉइंट यानी 0.62% बढ़कर 24,355.45 पर पहुंच गया. इसके 47 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
 

Advertisement

मार्केट खुलते ही निफ्टी में 400 पॉइंट का उछाल आया.

ऑटो, बैंक और FMCG के शेयरों में उछाल
निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी हुई है. लोगों ने मुहूर्त ट्रेडिंग में ऑटो, बैंक, FMCG और IT शेयरों में जबरदस्त खरीदारी की. इसके साथ ही रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल-गैस शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई. मुहूर्त ट्रेडिंग में मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला.

Advertisement

इन 11 कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी
सेंसेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.66%, अदाणी पोर्ट्स में 1.42%, टाटा मोटर्स में 1.35% की तेजी आई. इसके अलावा NTPC, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, HFDC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल में भी तेजी रही.

Advertisement

NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी
मुहूर्त ट्रेडिंग में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा निफ्टी रियल्टी में 1.01% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.90% की तेजी रही. फार्मा, PSU बैंक, मेटल और मीडिया सेक्टर्स में भी उछाल रहा.

68 साल से चली आ रही परंपरा
शेयर मार्केट में दीवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा 68 साल से चली आ रही है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इस साल दीपावली के दिन से हिंदू विक्रम संवत वर्ष 2081 की शुरुआत हो रही है. इन्वेस्टर्स मुहूर्त ट्रेडिंग को निवेश की शुरुआत के लिए बेहद खास मानते हैं.
 

पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग में कितने पॉइंट पर बंद हुआ था मार्केट 
पिछले साल दीपावली पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 354.77 अंक (0.55%) की तेजी के साथ 65,259.45 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 100.20 अंक की तेजी रही थी, ये 19,525.55 के स्तर पर बंद हुआ था.

आम दिनों में सुबह 9 बजे से 3 बजे तक खुलता है मार्केट
बता दें कि आम दिनों में शेयर मार्केट सोमवार से शुक्रवार के बीच खुलता है. ट्रेडिंग की टाइमिंग सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 3:30 तक रहती है. 9:00 बजे से लेकर 9:15 तक प्री मार्केट सेशन होता है. फिर दोपहर 3:30 तक नॉर्मल सेशन चलता है.

31 अक्टूबर को रेगुलर हुई थी ट्रेडिंग
इससे पहले 31 अक्टूबर को शेयर मार्केट में रेगुलर ट्रेडिंग हुई थी. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE सेंसेक्स 553.12 पॉइंट गिरकर 79,389.06 पर आ गया था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE निफ्टी 135.50 पॉइंट गिरकर 24,205.35 पर आ गया था. 


 

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10
Topics mentioned in this article