2 hours ago
नई दिल्ली:

नमस्कार! आपका स्वागत है NDTV इंडिया के Business News Live Blog में... जहां आपको एक ही जगह पर मिलेगी दिनभर की हर जरूरी जानकारी. यहां हम लगातार अपडेट करते रहेंगे शेयर मार्केट की हलचल, गोल्ड-सिल्वर प्राइस, इनकम टैक्स से जुड़े बड़े बदलाव, सेविंग और इन्वेस्टमेंट टिप्स, साथ ही पेट्रोल-डीजल के रेट, आईपीओ अपडेट्स और इकोनॉमी की बड़ी खबरें भी बताएंगे.

अगर आप अपनी पर्सनल फाइनेंस, निवेश या रोजमर्रा के खर्चों को लेकर अपडेट रहना चाहते हैं, तो यह लाइव ब्लॉग आपके लिए है. दिनभर बने रहिए हमारे साथ  क्योंकि यहां हर कुछ मिनट में मिलेगी लेटेस्ट बिजनेस और यूटिलिटी अपडेट्स, जो आपके काम की हैं.

Business News Live Updates:

Oct 16, 2025 10:38 (IST)

Gold Price Today: दिवाली-धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में लगी आग! खरीदारी से पहले जानें ताजा भाव

दिवाली-धनतेरस से पहले सोने की कीमतें लगातार रिकॉर्ड बना रही हैं .गुरुवार, 16 अक्टूबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 1,28,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. अगर यही रफ्तार रही, तो जल्द ही 10 ग्राम गोल्ड 1.3 लाख रुपये के पार पहुंच सकता है. इस साल अब तक सोने में करीब 60% तक की बढ़त दर्ज की जा चुकी है. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये तेजी नवंबर तक जारी रह सकती है, क्योंकि त्योहारों का सीजन आने वाला है और खरीदार अब धनतेरस और दिवाली की शॉपिंग की तैयारी में जुट गए हैं. 

Oct 16, 2025 10:02 (IST)

Business News Live: डॉलर के मुकाबले रुपया में 40 पैसे की मजबूती , 87.68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

आज यानी, 16 अक्तूबर, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले  रुपया 40 पैसे की मजबूती के साथ 87.68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 87.76 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 87.68 के उच्च स्तर तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव 88.08 रुपये प्रति डॉलर से 40 पैसे की बढ़त दर्शाता है. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों में तेजी, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और FII इन्फ्लो ने भी निवेशकों के सेंटिमेंट को मजबूत किया.

Oct 16, 2025 09:56 (IST)

Stock Market LIVE Updates: अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर उछले

आज के शरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर 1 फीसदी से अधिक तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 1.63% ,अदाणी ग्रीन एनर्जी  1.84% , अदाणी टोटल गैस 1.20% ,अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 1.59%,अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स 1.46% और एनडीटीवी के शेयर में 1.07% की बढ़त देखने को मिली.

Oct 16, 2025 09:42 (IST)

Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,400 के पार

 गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 407 अंक चढ़कर 83,013.10 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 104 अंक बढ़कर 25,427.55 के स्तर पर खुला.निफ्टी 50 ने 19 सितंबर के बाद पहली बार 25,400 का स्तर पार किया है. सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे  हैं.

Oct 16, 2025 08:36 (IST)

Business News Live: शेयर बाजार बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुलने की उम्मीद है. इसका कारण घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर बढ़ती उम्मीदें और विदेशी निवेश में सुधार है. Gift Nifty Futures सुबह 7:46 बजे तक 25,463 अंक पर ट्रेड कर रहा था, जो यह संकेत देता है कि निफ्टी 50 अपने बुधवार के क्लोजिंग स्तर 25,323.55 से ऊपर खुलेगा. बुधवार को निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों में करीब 0.7% की बढ़त दर्ज की गई थी. 

Oct 16, 2025 08:35 (IST)

आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम

सरकारी तेल कंपनियों ने 16 अक्टूबर 2025 के लिए देश के चार बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में  कोई  बदलाव नहीं किया गया है. आज दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 91.02 रुपये पर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे घटकर 100.80 रुपये और डीजल 10 पैसे घटकर 92.39 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
Kanpur में 'Love Jihad' का खौफनाक मामला! Facebook Friend बना ‘Baby Raja’, सच्चाई जानकर उड़े होश