Budget 2025: सरकार AI सेक्टर को दे सकती है बड़ी सौगात, स्पेशल फंडिंग पैकेज के ऐलान की उम्मीद

Union Budget 2025 Expectations: बजट में AI के विकास को लेकर कुछ और अहम कदम उठाए जा सकते हैं. इन कदमों का उद्देश्य AI-सेंट्रिक एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना और टेक्नोलॉजी के विकास को प्राथमिकता देना हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Budget 2025 Expectations: आगामी बजट में AI सेंटर्स की स्थापना और AI-स्किलिंग स्कीम्स पर खास ध्यान दिया जाएगा,
नई दिल्ली:

आगामी केंद्रीय बजट 2025 (Budget 2025) कई अहम घोषणाएं की जा सकती है, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर कुछ अहम कदम उठाए जा सकते हैं. केंद्रीय बजट 2025 में AI सेक्टर (AI sector) को लेकर कुछ बड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस मामले से जुड़े लोगों ने NDTV Profit को बताया कि AI के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार इस सेक्टर में विशेष प्रावधान करने की योजना बना रही है, जिनसे न केवल तकनीकी विकास को गति मिलेगी, बल्कि वर्कप्लेस पर भी AI के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा. यह कदम देश की टेक्नेलॉजी और इनोवेशन क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए उठाया जा सकता है.

AI को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल पॉलिसी पैकेज की संभावना

सूत्रों के अनुसार, आगामी बजट (Union Budget 2025 Expectations) में AI सेक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए एक स्पेशल पॉलिसी पैकेज की घोषणा हो सकती है. इस पैकेज का मुख्य उद्देश्य वर्कप्लेस में AI का अधिक से अधिक उपयोग करना और इसके लिए आवश्यक स्किल्स को बढ़ावा देना है. AI सेंटर्स की स्थापना और AI-स्किलिंग स्कीम्स पर खास ध्यान दिया जाएगा, ताकि देशभर में इस टेक्नेलॉजी सेक्टर की ताकत को सही दिशा में उपयोग किया जा सके.

बजट में AI-सेंट्रिक एंटरप्रेन्योरशिप को मिलेगी बढ़ावा

बजट में AI के विकास को लेकर कुछ और अहम कदम उठाए जा सकते हैं. इन कदमों का उद्देश्य AI-सेंट्रिक एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना और इसके प्रभावी उपयोग के लिए टेक्नोलॉजी के विकास को प्राथमिकता देना हो सकता है.वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय के साथ मिलकर उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों के साथ विचार-विमर्श किया है, जिसमें AI से जुड़ी योजनाओं पर गहन चर्चा की गई.

Advertisement

IndiaAI मिशन के लिए कुल 10,372 करोड़ रुपये का बजट मंजूरी

बीते साल जुलाई में पेश किए गए बजट में IndiaAI मिशन को 551.75 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. इसके बाद, 2024 में कैबिनेट ने इस मिशन के लिए पांच साल की अवधि में कुल 10,372 करोड़ रुपये का बजट मंजूरी दी थी. यह मिशन देश में AI से जुड़े इनोवेशन, रिसर्च, और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है. सरकार की योजना है कि आने वाले बजट में इस दिशा में और भी कदम उठाए जाएं, जिससे AI के क्षेत्र में भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत हो सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Budget 2025: वित्त मंत्री इस साल कब पेश करेंगी बजट? कहां और कितने बजे से देख सकेंगे बजट स्पीच लाइव

Advertisement

Budget 2025: बजट से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को हैं बड़ी उम्मीदें, क्या वित्त मंत्री पूरी करेंगी मांग?

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP और उसके नेताओं पर 5 Case दर्ज | Schools Bomb Threat पर भी BJP vs AAP