अमेरिका के 'रिजर्व बैंक' ने घटाईं ब्याज दरें, बॉस ने ट्रंप को दिखाईं आंखें

पॉवेल ने मीडिया से बातचीत में उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब बैंक ने उधार लेने की लागत में कटौती का ऐलान किया, फेड के मुख्य लैंडिंग पेज को 4.5% -4.75% तक कम कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में बहुत ही कम कटौती की.
दिल्ली:

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है. इसका असर अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व (US Central Bank) पर भी देखने को मिल रहा है. फेडरल बैंक ने नवंबर महीने के ब्याज दरों में बहुत ही कम कटौती की है. पहले माना जा रहा था कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में 0.50 % की कटौती करेगा.लेकिन ट्रंप की जीत के बाद ब्याज दरों में उम्मीद से कम यानी कि 0.25 फीसदी की कटौती देखी जा रही है. माना ये भी जा रहा था कि हो सकता है कि फेड रिजर्व ब्याज दरों को जैसे का तैसा ही रखे, इसमें कुछ बदलाव न करे. 

अमेरिकी केंद्रीय बैंक चीफ ने उन अटकलों पर भी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें कहा जा रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने की तैयारी के बीच उनका पद खतरे में पड़ सकता है. फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि ट्रंप के कहने पर वह पद नहीं छोड़ेंगे और व्हाइट हाउस उन्हें जबरन बाहर नहीं निकाल सकता. कानून के तहत इसकी अनुमति नहीं है. 

ऐसे बढ़ सकती है सरकारी उधारी 

पॉवेल ने मीडिया से बातचीत में उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब बैंक ने उधार लेने की लागत में कटौती का ऐलान किया, फेड के मुख्य लैंडिंग पेज को 4.5% -4.75% तक कम कर दिया. पूर्वानुमान जताने वालों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले महीनों में उधार लेने की लागत में और गिरावट देखी जाएगी. उन्होंने  चेतावनी दी है कि टैक्स कटौती, आव्रजन और टैरिफ के लिए ट्रंप की नीतियां मुद्रास्फीति पर दबाव बनाए रख सकती हैं और सरकारी उधारी को बढ़ा सकती हैं, जिससे ये दांव जटिल हो जाएंगे.

Advertisement

ट्रंप ने अमेरिका में आने वाले सभी सामानों पर कम से कम 10% आयात शुल्क लगाने की बात कही है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि लागत उपभोक्ताओं पर डाली जाएगी, जिससे कीमतें बढ़ सकती हैं.

Advertisement

टैक्स कटौती से मुद्रास्फीति पर हो सकता है असर

टैक्स कटौती भी खर्च को प्रोत्साहित करके मुद्रास्फीति को बढ़ावा दे सकता है, जबकि ट्रंप द्वारा प्रस्तावित आप्रवासियों का बड़े पैमाने पर निर्वासन अमेरिकी कार्यबल में एक बड़ी पेरशानी पैदा करेगा जो वेतन बढ़ा सकता है. इस हफ्ते अमेरिकी लोन पर ब्याज दरों में पहले ही उछाल आया है, जो उन चिंताओं को दिखाता है. 

Advertisement

पॉवेल ने गुरुवार को कहा कि यह बताना जल्दबाजी होगी कि नए प्रशासन का एजेंडा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित कर सकता है या फेड को कैसी प्रतिक्रिया देनी चाहिए.उन्होंने कहा कि ये शुरुआती फेज है.हमें नहीं पता कि क्या नीतियां हैं, हम नहीं जानते कि आने वाले समय में उन्हें कब लागू किया जाएगा.उन्होंने कहा कि चुनाव का उनके नीतिगत फैसलों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025