Adani Group के शेयरों में जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 15.51 लाख करोड़ रुपये के पार

Adani Group Stocks:आज अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की अन्य कंपनियां जैसे अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बीते हफ्ते अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पावर और एसीसी लिमिटेड द्वारा जारी किए गए शानदार नतीजों के चलते कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में आज शानदार तेजी आई है. आज यानी 29 जनवरी को अदाणी ग्रुप की लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले. जिसके बाद अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स में तेजी का सिलसिली जारी है. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की अन्य कंपनियां जैसे अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है. 

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5% से अधिक तेजी
आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 2,929.00 के लेवल पर खुला. सुबह 9:30 बजे के करीब अदाणी एंटरप्राइजेज 5% से अधिक की तेजी के साथ 3,040.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 3.49 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है.

ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी शानदार बढ़त
इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports and Special Economic Zone) 3.76%, अदाणी टोटल गैस 3.56%, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) 3.47%,अदाणी पावर (Adani Power Ltd)3.81% और अदाणी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) 2.48%, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) 5%, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements Ltd) 2.5%, एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) 3.1% और एनडीटीवी (New Delhi Television Ltd) 0.61% की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए.

Advertisement

इस तेजी की वजह से अदाणी ग्रुप (Adani Group Stocks) की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 15.51 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है.

Advertisement

इस वजह से Adani Group पर निवेशकों का बढ़ा भरोसा
बता दें कि बीते हफ्ते अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पावर और सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड ने अपने तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एसीसी लिमिटेड का नेट प्रॉफिट चार गुना से ज्यादा होकर 537.67 करोड़ रुपये रहा है. इसके साथ ही ऑपरेटिंग इनकम 8.31 प्रतिशत बढ़कर 4,914.36 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, अदाणी पावर का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में जबर्दस्त उछाल के साथ 2,738 करोड़ रुपये रहा है. इसके साथ ही आय 67.3% बढ़कर 12,991.4 करोड़ रुपये हो गया. इस शानदार नतीजों के चलते अदाणी ग्रुप के प्रति निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है.

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से
Topics mentioned in this article