नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने मंगलवार को कहा कि वह श्रीलंकाई बंदरगाह परियोजना के वित्तपोषण के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल करेगा और इसके लिए अमेरिकी वित्तपोषण का अनुरोध वापस ले लिया गया है.
मंगलवार देर शाम एक्सचेंज को दी गई सूचना में ‘अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड' ने कहा कि परियोजना ‘‘अगले साल की शुरुआत तक चालू होने की राह पर है.''
उसने कहा कि कंपनी अपनी पूंजी प्रबंधन रणनीति के अनुरूप ‘‘आंतरिक स्रोतों'' के माध्यम से परियोजना का वित्तपोषण करेगी.
कंपनी ने कहा कि उसने 2023 के लिए अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) से वित्तपोषण के लिए किया अपना अनुरोध वापस ले लिया है.
Featured Video Of The Day
Digital Personal Data Protection Act में बच्चों को Social Media से दूर रखने वाले प्रावधान है नाकाफी