- अदाणी समूह ने 'स्टोरी ऑफ सूरज' नामक तीसरा वीडियो जारी किया है, जो भारत में सौर ऊर्जा के प्रसार और टिकाऊ बुनियादी ढांचे के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
- अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर हर गांव में सौर ऊर्जा से रोशनी देने के अपने वादे को दोहराया है और बदलाव की किरणें फैलाने का संकल्प जताया है.
- अदाणी ग्रुप गुजरात के कच्छ में 30,000 मेगावाट क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट विकसित कर रहा है, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा.
अदाणी समूह ने अपनी बहुचर्चित 'हम करके दिखाते हैं' सीरीज का तीसरा वीडियो 'स्टोरी ऑफ सूरज' लॉन्च किया है. एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि ये फिल्म भारत के हर कोने में सौर ऊर्जा पहुंचाने के लिए समूह की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो टिकाऊ बुनियादी ढांचे के प्रति उसके समर्पण को भी दोहराती है.
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये वीडियो साझा किया है, इसमें दिखाया गया है कि कैसे 'सूरज भैया' (सूर्य) गुजरात के कच्छ क्षेत्र के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट में सौर ऊर्जा का उत्पादन करके लोगों के जीवन को रोशन और समृद्ध कर रहे हैं.
हर गांव में सूरज के माध्यम से रोशनी देने का हमारा वादा- गौतम अदाणी
अदाणी समूह के चेयरमैन ने एक्स पर लिखा, "हमारे कामों में हमारे द्वारा किए गए वादे निहित हैं. इसमें जीवन को रोशन करना, उन सपनों को शक्ति देना, जहां कभी अंधेरा रहता था और हर गांव में सूरज के माध्यम से रोशनी देने के वादे शामिल हैं. बदलाव की किरणें यहां हैं. हम करके दिखाते हैं."
'स्टोरी ऑफ सूरज' एक ऐसे शहर में सेट की गई है जो लगातार सौर ऊर्जा से बदल रहा है. कहानी राकेश पर आधारित है, जो कई सालों के बाद अपने गृहनगर लौटता है और सौर ऊर्जा के जरिए लाए गए बड़े बदलाव को देखता है. फलती-फूलती फसलों और कनेक्टेड कक्षाओं से लेकर सशक्त अस्पतालों और पुनर्जीवित आजीविका तक, फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अदाणी के स्वच्छ ऊर्जा समाधान, समुदायों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रहे हैं.
ग्रीन एनर्जी पर अदाणी ग्रुप का यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अदाणी ग्रुप इससे पहले भी कई आउट-ऑफ-द-बॉक्स कैंपेन चला चुका है.
गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट विकसित कर रहा है अदाणी ग्रुप
अदाणी समूह गुजरात के कच्छ के खावड़ा में बंजर भूमि पर 30,000 मेगावाट क्षमता का दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट विकसित कर रहा है. 538 वर्ग किलोमीटर में बना यह प्लांट पेरिस के आकार का पांच गुना है और अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा. पूरा होने के बाद यह सभी प्रकार के ऊर्जा स्रोतों में दुनिया का सबसे बड़ा एनर्जी प्लांट होगा.
एजीईएल का 15,539.9 मेगावाट का परिचालन पोर्टफोलियो लगभग 7.9 मिलियन घरों को बिजली दे सकता है और 13 राज्यों को रोशन कर सकता है. एजीईएल का परिचालन पोर्टफोलियो पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को ग्रीन एनर्जी से बिजली दे सकता है.
एजीईएल के हासिल की 15,000 मेगावाट की परिचालन क्षमता
एजीईएल के सीईओ आशीष खन्ना ने कंपनी की 15,000 मेगावाट की परिचालन क्षमता को पार करने की उपलब्धि पर कहा था कि अदाणी समूह को रिन्यूएबल एनर्जी में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने की गौतम अदाणी की महत्वाकांक्षा से प्रेरित होकर, एजीईएल इनोवेशन और परिचालन उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)