आज 27 नवंबर को अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी देखी गई है. अदाणी पोर्टफोलियो की सभी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. अदाणी पावर के शेयर 87.50 रुपये या 20 प्रतिशत की तेजी के बाद 525.15 रुपये पर बंद हुए. अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर 11.56 प्रतिशत बढ़कर 2,399 रुपये पर और अदाणी ग्रीन के शेयर 89.85 रुपये या 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 988.40 रुपये पर बंद हुए.
आज के कारोबारी सत्र में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी विल्मर, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन और एनडीटीवी के शेयरों में शानदार बढ़ोतरी हुई है. जिससे कई शेयरों में अपर सर्किट लगा.
अदाणी टोटल गैस के शेयर में 18% तक की बढ़त
अदाणी पावर और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई.1:20 बजे अदाणी पावर के शेयर 17.51% की बढ़त के साथ 514.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जबकि अदाणी टोटल गैस के शेयर 18.00% की बढ़त के साथ 683.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
दोपहर 1 बजे के करीब Adani Group के शेयरों में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली.अदाणी टोटल गैस के साथ ही अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 10% का अपर सर्किट लगा.
अदाणी ग्रीन के शेयर में 9.29% की तेजी
11 बजकर 45 मिनट पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 83.45 अंक यानी 9.29% की तेजी के साथ 982.00 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहे. यह शेयर 890 रुपये के लेवल पर खुलने के बाद आज अब तक के कारोबार में 988 के लेवल तक जा चुका है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने रिश्वतखोरी के आरोपों पर दिया ये बयान
बता दें कि अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने स्पष्ट किया है कि गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन पर अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार कानून के तहत रिश्वतखोरी का आरोप नहीं लगाया गया है. कंपनी का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप के अधिकारियों - गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी और वरिष्ठ निदेशक विनीत जैन पर अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार कानून (एफसीपीए) के तहत रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जो कि पूरी तरह गलत हैं.
कंपनी के इस बयान के बाद निवेशकों का रुझान सकारात्मक है जिसके कारण अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 3.77%,अदाणी ग्रीन एनर्जी 2.93%, अदाणी पावर 2.83% की बढ़त के साथ 448.45 रुपये पर, अदाणी एंटरप्राइजेज 2.22% ,अदाणी टोटल गैस 1 2.29% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था.
इसके अलावा अदाणी विल्मर 1.39% ,एनडीटीवी 1.26%,अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन 0.94%, अंबुजा सीमेंट्स 0.68%, एसीसी 0.18% की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)