Adani Green का तीसरी तिमाही में मुनाफा 148% बढ़ा, आय में 17% की वृद्धि, जबरदस्त चढ़े शेयर

Adani Green Q3 Results: अदाणी ग्रीन एनर्जी की आय बढ़कर 2,311 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान हासिल किए गए 1971 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.3 प्रतिशत अधिक है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Adani Green Energy Q3 Results: अदाणी ग्रीन के शेयर शानदार तिमाही नतीजे के चलते 5 फीसदी से अधिक चढ़े हैं.
नई दिल्ली:

Adani Green Energy Q3 Results: अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इस दौरान कंपनी ने शानदार मुनाफा कमाया है. वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 256 करोड़ रुपये रहा है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में हासिल किए गए 103 करोड़ रुपये की तुलना में 148.5 प्रतिशत अधिक है. 

कंपनी की आय 17.3% बढ़कर 2,311 करोड़ रुपये
इसके साथ ही कंपनी की आय बढ़कर 2,311 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान यानी पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में हासिल किए गए 1971 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.3 प्रतिशत अधिक है.

EBITDA मार्जिन 59.2% से बढ़कर 75.37% हुआ
बता दें कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्सेज, डेप्रिसिएशन, एंड अमॉर्टाइजेशन यानी EBITDA 1,742 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 95.3 प्रतिशत की वृद्धि है. इस दौरान कंपनी के EBITDA मार्जिन में 16.17 प्रतिशत की तेजी आई है और यह 59.2% के मुकबले बढ़कर 75.37% हो गया है.

शानदार नतीजों के चलते 5 प्रतिशत से अधिक चढ़े शेयर
इस शानदार नतीजे के चलते कंपनी को शेयर आज खूब चढ़ा है. सोमवार को अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर (Adani Green Share) 1,684.95 रुपये के लेवल पर खुला. इसके बाद यह 5 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1750 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2.73 लाख करोड़ रुपये के करीब आ गया. है. पिछ्ले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को अदाणी ग्रीन का शेयर 1,664.50 रुपये पर बंद हुआ था.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha
Topics mentioned in this article