ACC Q3 Results : ACC सीमेंट के मुनाफे में 375% का इजाफा, EBITDA भी 139% बढ़ा

चालू कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही में ACC सीमेंट का मुनाफा 527.7 करोड़ रुपये रहा. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 110 करोड़ पर था. स्टैंडअलोन मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 375% की ग्रोथ है.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
नई दिल्ली/मुंबई:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने अपनी सीमेंट और बिल्डिंग मेटेरियल कंपनी ACC Cement की दिसंबर तिमाही (Q3 FY 24) की रिपोर्ट जारी की है. अदाणी ग्रुप ने बताया कि ACC Cement का तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 375.01 बढ़कर 537.7 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि EBITDA 138.62% (139%) बढ़कर 904.7 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही (Q3 FY 24) के नतीजे जारी होने के तुरंत बाद कंपनी के शेयर में भारी उछाल देखा गया और ये 12% की तेजी के साथ बंद हुआ. 

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही में ACC सीमेंट का मुनाफा 527.7 करोड़ रुपये रहा. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 110 करोड़ पर था. स्टैंडअलोन मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 375% की ग्रोथ है. स्टैंडअलोन इनकम की बात करें, तो सालाना आधार पर इसमें 8.39% की ग्रोथ देखने को मिली है. 

ACC सीमेंट का  कैश और कैश इक्विवेलेंट 4282 करोड़ रुपये है. ये पिछली तिमाही में 3634 करोड़ रुपये था. कंपनी के कंसोलिडेटेड (समेकित) नेट वर्थ में 538 करोड़ रुपये का सुधार हुआ है और यह 15,361 करोड़ रुपये हो गई है. वर्किंग कैपिटल में भी सुधार हुआ है.

EBITDA का मतलब अर्निंग्स बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टाइजेशन होता है. EBITDA मार्जिन किसी कंपनी के रेवेन्यू के परसेंटेज के रूप में उसके ऑपरेशन प्रॉफिट की माप है.

ACC लिमिटेड के फुल टाइम डायरेक्टर और CEO अजय कपूर ने कहा, "पिछले 12 महीनों में ACC के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में पूरी तरह से बदलाव देखा गया है. हाल की क्षमता वृद्धि ने अदाणी ग्रुप की सीमेंट बनाने की क्षमता को 77.4 MPTA तक पहुंचा दिया है. इससे स्थायी आधार पर वॉल्यूम औप रेवेन्यू ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी."

अमेठा इंटीग्रेटेड प्लांट में 1 MTPA सीमेंट की ग्राइंडिंग शुरू 
कंपनी ने बताया कि ऑपरेशन एक्सिलेंस, इनिशिएटिव्स, परफॉर्मेंस और कॉस्टिंग में सुधार के कारण ACC Cement ने ये मुनाफा देखा जा रहा है. कंपनी ने बताया कि अमेठा इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट (Ametha Integrated Cement Plant)में 1 MTPA सीमेंट की ग्राइंडिंग शुरू हुई है. इससे पहले सितंबर 2023 में 3.3 MTPA क्लिंकर प्रोडक्शन की सुविधा शुरू की गई थी. 

जनवरी 2024 में ACC ने एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (ACCPL) में 55% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की, जिसकी सब्सिडियरी कंपनी एशियन फाइन सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (AFCPL) के साथ 2.8 MTPA सीमेंट प्रोडक्शन की क्षमता है. आने वाले समय में वॉल्यूम ग्रोथ में और सुधार होने की उम्मीद है.

WHRS की क्षमता भी बढ़ी
वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में अमेठा इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट में 16.3 मेगावाट की वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम (WHRS)
चालू की गई, जिसके नतीजे के रूप में WHRS की क्षमता 46.3 मेगावाट तक बढ़ गई. चंदा (18 मेगावाट) और वाडी (21.5 मेगावाट) में WHRS फेसिलिटी पर काम तेजी से पूरा हो रहा है. ये वित्त वर्ष 25 में चालू हो जाएगा. इससे WHRS की कुल क्षमता 85.8 मेगावाट हो जाएगी. इसके परिणामस्वरूप टोटल पावर मिक्स में WHRS की हिस्सेदारी 25% हो जाएगी.

Advertisement

EBITDA मार्जिन 8.4% से 18.4% हुआ
अदाणी ग्रुप की कंपनी ACC सीमेंट ने सभी फाइनेंशियल मैट्रिक्स में महत्वपूर्ण सुधार हासिल किया है. कंपनी का रेवेन्यू 8.3% बढ़ा है. ऑपरेशन EBITDA (अन्य इनकम को छोड़कर) 139% बढ़ा है. EBITDA मार्जिन 10 PP से बढ़कर 8.4% से 18.4% हो गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सीमेंट की मांग 7-8% की दर से बढ़ती रहेगी, जो मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर और बड़े पैमाने पर रेजिडेंशियल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में निवेश से बढ़ेगी. यचूंकि भारत 2030 तक 3.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से 7.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है. ऐसे में यह बढ़ोतरी देश के व्यापक आर्थिक विकास के लक्ष्यों के साथ रणनीतिक रूप से भी अहम है. 

ACC सीमेंट इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट और सॉल्यूशन की शुरुआत के जरिए कम कार्बन पोर्टफोलियो पर लगातार जोर देता रहता है. अदाणी ग्रुप सभी प्लांट को बिल्ट-इन वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम के साथ बना रहा है. अदाणी ग्रुप ऊर्जा जरूरतों के एक प्रमुख स्रोत के रूप में ग्रीन एनर्जी पर तेजी से काम कर रहा है.

Advertisement


ये भी पढ़ें:-

लफार्ज होलसिम ने अंबुजा सीमेंट, एसीसी में हिस्सेदारी बढ़ायी

Ambuja बनी 'भारत की सबसे भरोसेमंद सीमेंट ब्रांड' कंपनी, ACC दूसरे नंबर पर

अदाणी सीमेंट ने 3.5 बिलियन डॉलर के लोन रीफाइनेंसिंग को पूरा किया

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India