लाइफ और वर्क को कैसे करें बैलेंस? हफ्ते में 70 घंटे काम की चर्चा के बीच गौतम अदाणी ने दिया मंत्र

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी का ये बयान इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के सप्ताह में 70 घंटे काम करने की वकालत पर चल रही बहस के बीच आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने काम और जीवन के बीच संतुलन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने वर्क-लाइफ बैलेंस का मंत्र देते हुए कहा कि दूसरे का वर्क बैलेंस किसी और पर थोपा नहीं जाना चाहिए. गौतम अदाणी ने कहा कि यदि आप जो करते हैं, उसमें आनंद आता है, तो आपका वर्क लाइफ बैलेंस है.

गौतम अदाणी ने कहा, "आपको बस इतना ही देखना है कि काम के अलावा अगर आप अपने परिवार के साथ चार घंटा बिता रहे हैं और उसमें आपको आनंद आ रहा है, तो आपका वर्क और लाइफ बैलेंस है. ऐसे में अगर कोई परिवार के साथ आठ घंटा बिता रहा है तो वो देखकर आपको ऐसा ही करने नहीं लग जाना है. यदि आप जो करते हैं, उसमें आनंद आता है, तो ये ही सबसे अच्छा है. बाकी किसी और के मुताबिक किसी और पर वर्क बैलेंस थोपा नहीं जाना चाहिए."

Advertisement

उन्होंने कहा, "हमारे लिए या तो परिवार है या काम, इससे बाहर हमारी कोई दुनिया नहीं है. हमारे बच्चे भी यही देखकर सीखते हैं, क्योंकि स्वाभाविक रूप से उनका पालन-पोषण भी उसी परिवेश में हुआ है, अगली जेनरेशन काम को लेकर कड़ा परिश्रम कर रही है."

Advertisement

अपने सफर को लेकर गौतम अदाणी ने कहा कि मैं किसी बड़े फैमिली बैकग्राउंड से नहीं आता. मैंने अपने कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं की. मुझे ठीक से बोलना भी नहीं आता था. गांव से पढ़कर आया था, हालांकि अभी मैं जब अकेले में बैठता हूं तो आंख बंद कर अपनी पूरी जर्नी को याद करता हूं कि कैसे वहां से यहां तक पहुंचा.

Advertisement

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन का ये बयान इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के सप्ताह में 70 घंटे काम करने की वकालत पर चल रही बहस के बीच आया है.

Advertisement

इनफार्मेशन टेक्नालॉजी फर्म इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) ने कहा था कि लोगों को सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कठिन मेहनत ही देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकती है.

नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 6 दिन के बजाय 5 दिन ही काम करने के प्रचलन पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि, ''मेरा स्पष्ट मानना है कि लोगों को 70 घंटे काम करना चाहिए. सन 1986 में जब भारत में छह दिन का वर्किंग वीक पांच दिन के वर्किंग वीक में बदला, तो मुझे काफी दुख हुआ. यदि देश का विकास करना है तो आराम नहीं बल्कि त्याग करना होगा. हमें इस देश में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है. भले ही आप सबसे बुद्धिमान व्यक्ति हों, आपको कड़ी मेहनत करनी ही होगी."

ये भी पढ़ें : धारावी प्रोजेक्ट 10 लाख लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देगा : अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Delhi: Rohini में BJP की परिवर्तन रैली, पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह | PM Modi