अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में गुरुवार को जोरदार उछाल दिखा. ये तेजी उस वक्त आई जब कंपनी की सब्सिडियरी अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फाइव लिमिटेड ने राजस्थान के जोधपुर जिले में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू करने का ऐलान किया.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि, 'इस प्रोजेक्ट के चालू होने के साथ ही AGEL की कुल ऑपरेशनल रीन्युएबल जेनरेशन क्षमता बढ़कर 1,434 मेगावॉट हो गई है. '
शेयरों में आज की इस जोरदार तेजी में कंपनी ने पिछले दो दिनों की पूरी गिरावट की भरपाई भी कर ली है.
अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर का भाव इंट्रा-डे में 8.8% बढ़कर 1,249 रुपये हो गया था. दोपहर 2 बजे ये 7% की तेजी के साथ 1228 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नज़र रखने वाले 4 एनालिस्टों में से 3 ने 'खरीदें' की रेटिंग बनाए रखी है, और 1 ने 'बेचने' की राय दी है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)