अदाणी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में 250 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट किया शुरू, शेयरों में जोरदार उछाल

Adani Green Energy Share Price Today: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि, 'इस प्रोजेक्ट के चालू होने के साथ ही AGEL की कुल ऑपरेशनल रीन्युएबल जेनरेशन क्षमता बढ़कर 1,434 मेगावॉट हो गई है. '

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adani Green Energy Share Price: अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर का भाव इंट्रा-डे में 8.8% बढ़कर 1,249 रुपये हो गया था.
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में गुरुवार को जोरदार उछाल दिखा. ये तेजी उस वक्त आई जब कंपनी की सब्सिडियरी अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फाइव लिमिटेड ने राजस्थान के जोधपुर जिले में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू करने का ऐलान किया.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि, 'इस प्रोजेक्ट के चालू होने के साथ ही AGEL की कुल ऑपरेशनल रीन्युएबल जेनरेशन क्षमता बढ़कर 1,434 मेगावॉट हो गई है. '

शेयरों में आज की इस जोरदार तेजी में कंपनी ने पिछले दो दिनों की पूरी गिरावट की भरपाई भी कर ली है.

अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर का भाव इंट्रा-डे में 8.8% बढ़कर 1,249 रुपये हो गया था. दोपहर 2 बजे ये 7% की तेजी के साथ 1228 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नज़र रखने वाले 4 एनालिस्टों में से 3 ने 'खरीदें' की रेटिंग बनाए रखी है, और 1 ने 'बेचने' की राय दी है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Brad Pitt AI Scam: AI के ज़रिए ब्रैड पिट बनकर महिला से करोड़ों ठगे | Deep Fake | NDTV Duniya