अदाणी ग्रुप पर JP मॉर्गन की राय, कंपनियों की लिक्विडिटी स्थिर

JP Morgan on Adani Group: JP मॉर्गन के मुताबिक अदाणी ग्रुप की बॉन्ड इश्यू करने वाली एंटिटीज में ज्यादा फोकस अदाणी ग्रीन पर रहेगा, जहां मार्च 2025 तक 1.1 बिलियन डॉलर का ठीक-ठाक लोन ड्यू था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिपोर्ट के अनुसार, Adani Group के बॉन्ड्स में भी सुधार हुआ है.
नई दिल्ली:

दिग्गज फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने अदाणी ग्रुप को लेकर कहा है कि ग्रुप के कंपनियों की लिक्विडिटी स्टेबल है. जेपी मॉर्गन का मानना है कि गौतम अदाणी की ग्रुप की कंपनियों की लिक्विडिटी की जरूरतों को मैनेज किया जा सकता है.

ग्लोबल ब्रोकरेज ने एक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग के आरोप पत्र के बाद अदाणी ग्रुप के बॉन्ड्स बड़ी उथल-पुथल से गुजरे हैं, लेकिन अब ग्रुप की बॉन्ड स्प्रेड स्थिर हो चुकी है. JP मॉर्गन के मुताबिक अदाणी ग्रुप के शॉर्ट टेनर बॉन्ड्स में ऊंची डॉलर कीमतों के चलते स्प्रेड वाइडनिंग ज्यादा रही है.

अदाणी ग्रुप पर JP मॉर्गन की राय:

  • ADTIN 2026s के लिए OVERWEIGHT रेटिंग की
  • ADSEZ बॉन्ड्स के लिए OVERWEIGHT रेटिंग
  • ADANEM और अदाणी ग्रीन RG बॉन्ड्स के लिए NEUTRAL रेटिंग बरकरार

रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी समूह के बॉन्ड में भी कुछ सुधार हुआ है. JP Morgan ने अदाणी पोर्ट्स 32 बॉन्ड्स और अदाणी पोर्ट्स 41 बॉन्ड्स पर  ओवरवेट रेटिंग दी है. हालांकि, रिपोर्ट में अदाणी ट्रांसमिशन 2026 बॉन्ड्स को ओवरवेट किया गया है, जबकि अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी ग्रीन आरजी बॉन्ड्स पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार है.

औसत तौर पर देखें तो ग्रुप की बॉन्ड यील्ड स्प्रेड इतना रहा है:

अदाणी पोर्ट्स: 140 बेसिस प्वाइंट्स
अदाणी ट्रांसमिशन: 180 बेसिस प्वाइंट्स
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई: 140 बेसिस प्वाइंट्स
अदाणी ग्रीन RG बॉन्ड्स: 150 से 160 बेसिस प्वाइंट्स

JP मॉर्गन के मुताबिक अदाणी ग्रुप की बॉन्ड इश्यू करने वाली एंटिटीज में ज्यादा फोकस अदाणी ग्रीन पर रहेगा, जहां मार्च 2025 तक 1.1 बिलियन डॉलर का ठीक-ठाक लोन ड्यू था.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Amit Shah का Ambedkar पर दिए गए बयान पर क्या मौका चूक गया विपक्ष? | NDTV Election Cafe