एक दिन में ₹1,000 बन गए ₹20 लाख? कोटक बैंक को लेकर ट्रेडर्स का बड़ा दावा

मनीकंट्रोल ने एक विशेषज्ञ का हवाला देते हुए बताया कि ऑप्शन प्रीमियम एक्सपायरी पर शून्य तक पहुंच जाता है, यही कारण है कि इनमें से कई विकल्प कुछ पैसे के दायरे में कारोबार कर रहे थे, और अचानक शेयरों के टूटने से विकल्प प्रीमियम में इतनी तेज वृद्धि हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

फिल्म 'फिर हेरा फेरी' का डायलॉग "21 दिन में पैसा डबल" काफी फेमस हुआ था और इस पर कई मीम्स भी बने थे. हालांकि दो दिन पहले शेयर बाजार में एक व्यापारी के कदम ने इसे कई गुना तक बढ़ा दिया है. व्यापारी को इससे भी बड़ा लाभ होने की संभावना है, क्योंकि उसने कोटक महिंद्रा बैंक के 18 लॉट बेहद सस्ती कीमत पर खरीदे हैं. आरबीआई ने बुधवार को बैंक को नए ग्राहकों को ऑनलाइन शामिल करने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया था. आरबीआई की इस कार्रवाई से कल बैंक के शेयरों में कम से कम 12% की गिरावट आई.

इसने पुट ऑप्शन के जरिए व्यापारी के पैसे को कई गुना बढ़ा दिया है. ये एक छोटा अनुबंध है जो स्टॉक की कीमत में गिरावट होने पर मुनाफा कमाता है. ऐसे अनुबंध हर महीने के आखिरी गुरुवार को समाप्त होते हैं.

ट्रेडर हैंडल ऑप्शनएल्गोस-क्वांटा, ने शुक्रवार को एक ट्रेडिंग चार्ट साझा किया और दावा किया कि एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि KOTAKBANK अप्रैल 1700 PE के कई लॉट केवल ₹1,000 में खरीदे और लगभग ₹20 लाख का मुनाफा हासिल किया.

Advertisement
Advertisement

पोस्ट में लिखा, "किसी अंदरूनी सूत्र ने कल दोपहर 3:11 बजे कोटक बैंक के 18 लॉट खरीदे. उनका निवेश मुश्किल से 1 हजार रुपये रहा होगा. उन्हें आज 20 लाख रुपये का मुनाफा होगा."

Advertisement

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कल समाप्त होने से पहले लघु अनुबंधों की कीमत 104-71,600% के बीच थी, जिसमें कहा गया है कि KOTAKBANK APR 1700 PE बुधवार को 20 पैसे से बढ़कर गुरुवार को ₹60 पर पहुंच गया, जो कि 71,600% की वृद्धि है.

Advertisement

मनीकंट्रोल ने एक विशेषज्ञ का हवाला देते हुए बताया कि ऑप्शन प्रीमियम एक्सपायरी पर शून्य तक पहुंच जाता है, यही कारण है कि इनमें से कई विकल्प कुछ पैसे के दायरे में कारोबार कर रहे थे, और अचानक शेयरों के टूटने से विकल्प प्रीमियम में इतनी तेज वृद्धि हुई.

Featured Video Of The Day
SCAORA Cricket Premiere League: CJI Sanjiv Khanna का क्रिकेट पिच पर दिखा Batsman वाला अंदाज़ | SC
Topics mentioned in this article