12 months ago
नई दिल्ली:
Interim Budget 2024 Updates : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. ये एक अंतरिम बजट था. जिसे अगले कुछ महीनों को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया था. आम चुनाव के परिणाम आने के बाद जब देश में नई सरकार बनेगी तो फिर से पूर्ण बजट पेश किया जाएगा.
अपने बजट भाषण के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि फिलहाल इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. यानी कि जो टैक्स स्लैब 2023-24 के लिए लागू की गई थी वही पूर्ण बजट पेश होने तक भी लागू रहेंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत सरकार 1 करोड़ घरों को हर महीनें 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने पर विचार कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश में हवाई अड्डों की संख्या 149 हो चुका है.
यहां पढ़िए Updates of Budget 2024 से जुड़ी हर जानकारी :
Feb 01, 2024 12:01 (IST)
Budget 2024 Live: इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया को आसान किया जाएगा- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम इनकम टैक्स को भरने की प्रक्रिया को और आसान करने जा रहे हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम इनकम टैक्स को भरने की प्रक्रिया को और आसान करने जा रहे हैं.
Feb 01, 2024 11:59 (IST)
Budget 2024 Live: 2014 से पहले अव्यवस्था पर श्वेत पत्र आएगा- निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार 2014 से पहले अव्यवस्था को लेकर एक श्वेत पत्र आएगा.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार 2014 से पहले अव्यवस्था को लेकर एक श्वेत पत्र आएगा.
Feb 01, 2024 11:57 (IST)
Budget 2024 Live: कर विवाद सुलझाना और आसान होगा- निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा कि पहले के मुकाबले अब कर विवादों को सुलझाने में और आसानी होगी. हमारी सरकार के लिए इसके लिए लगातार काम कर रही है.
वित्त मंत्री ने कहा कि पहले के मुकाबले अब कर विवादों को सुलझाने में और आसानी होगी. हमारी सरकार के लिए इसके लिए लगातार काम कर रही है.
Feb 01, 2024 11:56 (IST)
Budget 2024 Live: रिफंड जारी करने में भी तेजी आई है- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि है बीते कुछ सालों में रिफंड जारी करने में भी तेजी आई है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि है बीते कुछ सालों में रिफंड जारी करने में भी तेजी आई है.
Feb 01, 2024 11:55 (IST)
Budget 2024 Live: इनकम टैक्स स्लैब में फिलहाल कोई चेंज नहीं- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि फिलहाल इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि फिलहाल इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया है.
Feb 01, 2024 11:52 (IST)
Budget 2024 Live: बीते 10 साल में आईटी रिटर्न भरने वालों की संख्या 2.5 गुना बढ़ी है- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीते 10 साल में आईटी रिटर्न भरने वालों की संख्या में 2.5 गुना बढ़ी है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीते 10 साल में आईटी रिटर्न भरने वालों की संख्या में 2.5 गुना बढ़ी है.
Advertisement
Feb 01, 2024 11:51 (IST)
Budget 2024 Live: फिलहाल 7 लाख की कमाई तक कोई टैक्स नहीं - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि फिलहाल 7 लाख रुपये की कमाई तक कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि फिलहाल 7 लाख रुपये की कमाई तक कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है.
Feb 01, 2024 11:46 (IST)
Budget 2024 Live: हम देश के विकास के लिए कमिटेड हैं क्योंकि यह कर्तव्य काल है - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम देश के विकास के लिए कमिटेड हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हम आज कर्तव्य काल में है. और हमारा मकसद ही देश को विकसित बनाने का है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम देश के विकास के लिए कमिटेड हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हम आज कर्तव्य काल में है. और हमारा मकसद ही देश को विकसित बनाने का है.
Advertisement
Feb 01, 2024 11:44 (IST)
Budget 2024 Live: FDI इनफ्लो भी 2014 की तुलना में दो गुना हुआ है - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर बात FDI के इनफ्लो की करें तो 2005-2014 की तुलना में बीते दस सालों में यह दो गुना हुई है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर बात FDI के इनफ्लो की करें तो 2005-2014 की तुलना में बीते दस सालों में यह दो गुना हुई है.
Feb 01, 2024 11:43 (IST)
Budget 2024 Live: कॉन्फ्रेंस टूरिज्म को बढ़ावा देने पर भी रहेगा जोर - निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में भारत को एक कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के मेजर स्पॉट के तौर पर विकसित किया जाए.
वित्तमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में भारत को एक कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के मेजर स्पॉट के तौर पर विकसित किया जाए.
Advertisement
Feb 01, 2024 11:41 (IST)
Budget 2024 Live: ई व्हेकिल सिस्टम को बढ़ाने पर जोर - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस ई व्हेकिल सिस्टम को औऱ बेहतर करने पर है. हम आने वाले समय में इस क्षेत्र को और विकसित करने पर खास तौर पर काम करने वाले हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस ई व्हेकिल सिस्टम को औऱ बेहतर करने पर है. हम आने वाले समय में इस क्षेत्र को और विकसित करने पर खास तौर पर काम करने वाले हैं.
Feb 01, 2024 11:39 (IST)
Budget 2024 Live: देश ने 1000 नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि लोगों की सहूलियत को देखते हुए हमारी सरकार ने 1000 नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि लोगों की सहूलियत को देखते हुए हमारी सरकार ने 1000 नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है.
Advertisement
Feb 01, 2024 11:38 (IST)
Budget 2024 Live: 40 हजार समान्य रेलवे बॉगी को वंदे भारत की बॉगी जैसे बनाए जाएंगे- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार 40 हजार समान्य रेलवे बॉगी को वंदे भारत की बॉगी की तरह तैयार किया जाएगा.
Feb 01, 2024 11:37 (IST)
Budget 2024 Live: रेलवे के लिए तीन मेजर इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा रेलवे को और आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार तीन खास कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जल्द ही काम शुरू होगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा रेलवे को और आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार तीन खास कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जल्द ही काम शुरू होगा.
Feb 01, 2024 11:36 (IST)
Budget 2024 Live: पीएम मोदी ने कहा है कि 'जय जवान जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान'- निर्मला सीतारमण
पीएम मोदी ने अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान' का नारा दिया. हमारी सरकार इस और आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है.
पीएम मोदी ने अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान' का नारा दिया. हमारी सरकार इस और आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है.
Feb 01, 2024 11:34 (IST)
Budget 2024 Live: 2 करोड़ महिलाएं अभी तक लखपति दीदी बन चुकी हैं- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण 2 करोड़ महिलाएं अभी तक लखपति दीदी बन चुकी हैं, हम आने वाले दिनों में इस आंकड़े को तीन करोड़ करने जा रहे हैं.
निर्मला सीतारमण 2 करोड़ महिलाएं अभी तक लखपति दीदी बन चुकी हैं, हम आने वाले दिनों में इस आंकड़े को तीन करोड़ करने जा रहे हैं.
Feb 01, 2024 11:29 (IST)
Budget 2024 Live: सभी आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्कर के लिए भी आयुष्मान भारत योजना- निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री ने कहा कि हमने आयुष्मान भारत योजना को आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्कर के लिए उपलब्ध कराने पर काम किया है.
वित्तमंत्री ने कहा कि हमने आयुष्मान भारत योजना को आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्कर के लिए उपलब्ध कराने पर काम किया है.
Feb 01, 2024 11:28 (IST)
Budget 2024 Live: सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने पर जोर- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीनेशन को और बढ़ावा देने का है. हम इसके लिए कई प्रोग्राम भी चला रहे हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीनेशन को और बढ़ावा देने का है. हम इसके लिए कई प्रोग्राम भी चला रहे हैं.
Feb 01, 2024 11:27 (IST)
Budget 2024 Live: मीडिल क्लॉस को घर देने के लिए विशेष योजना- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मध्य वर्ग को अपना घर देने के लिए हमारी सरकार विशेष तौर पर काम कर रही है. हमारा लक्ष्य है कि मध्य वर्ग किराये के घरों में रहने की जगह अपना खुद का घर खरीद सके.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मध्य वर्ग को अपना घर देने के लिए हमारी सरकार विशेष तौर पर काम कर रही है. हमारा लक्ष्य है कि मध्य वर्ग किराये के घरों में रहने की जगह अपना खुद का घर खरीद सके.
Feb 01, 2024 11:26 (IST)
Budget 2024 Live: पीएम आवास योजना ग्रामणी के तहत सरकार 3 करोड़ मकानों का लक्ष्य हासिल करने के करीब है- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामणी के तहत सरकार 3 करोड़ मकानों का लक्ष्य हासिल करने के करीब है. हम इस आंकड़े को 2 करोड़ औऱ बढ़ाने वाले हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामणी के तहत सरकार 3 करोड़ मकानों का लक्ष्य हासिल करने के करीब है. हम इस आंकड़े को 2 करोड़ औऱ बढ़ाने वाले हैं.
Feb 01, 2024 11:24 (IST)
Budget 2024 Live: औसत आय में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, महंगाई नियंत्रण में है- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों की वजह से आज औसत आय में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. महंगाई भी नियंत्रण है. सरकार के इस प्रयास से अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों की वजह से आज औसत आय में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. महंगाई भी नियंत्रण है. सरकार के इस प्रयास से अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है.
Feb 01, 2024 11:22 (IST)
Budget 2024 Live: अगले पांच साल विकास करने का होगा - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है. आने वाले पांच साल देश को विकास को नई बुलंदियों पर लेकर जाएगा. हम लगातार और मजबूत हो रहे हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है. आने वाले पांच साल देश को विकास को नई बुलंदियों पर लेकर जाएगा. हम लगातार और मजबूत हो रहे हैं.
Feb 01, 2024 11:20 (IST)
Budget 2024 Live: कोविड के बाद हमारे सरकार के पास भी नई चुनौतियां थी, लेकिन हमने अपनी अर्थव्यस्था को और मजबूत किया है - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना के बाद दूसरे देश की अर्थव्यस्थाओं की तरह ही हमारे सामने भी कई चुनौतियां थी लेकिन हमनें सभी चुनौतियों का डट कर सामना किया और आज हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है.
Feb 01, 2024 11:18 (IST)
Budget 2024 Live: हमारी अर्थव्यवस्था आज विश्व की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है- निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री ने कहा आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था विश्व की कुछ चुनिंदा अर्थव्यवस्थाओं में से है जो लगातार आगे की तरफ बढ़ रही है.
वित्तमंत्री ने कहा आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था विश्व की कुछ चुनिंदा अर्थव्यवस्थाओं में से है जो लगातार आगे की तरफ बढ़ रही है.
Feb 01, 2024 11:17 (IST)
Budget 2024 Live: नारी शक्ति को और मजबूत बनाने के लिए हमारी सरकार ने खास तौर पर काम किया है- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरा नारी शक्ति और मजबूत बनाने के लिए खास तौर पर काम किया है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरा नारी शक्ति और मजबूत बनाने के लिए खास तौर पर काम किया है.
Feb 01, 2024 11:16 (IST)
Budget 2024 Live: ग्रामीण इलाकों में 70 फीसदी लोगों को पीएम आवास योजना के तहत दिया गया है- निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना के तहत 70 फीसदी लोगों को पक्के घर दिए गए हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना के तहत 70 फीसदी लोगों को पक्के घर दिए गए हैं.
Feb 01, 2024 11:14 (IST)
Budget 2024 Live: 7 आईआईटी, 17 ट्रिपल और 3000 आईआईटी खोले गए हैं- निर्मला सीतारमण
हमारी सरकार ने बीते कुछ सालों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सात आईआईटी, 17 ट्रिपल और 3000 नए आईआईटी खोले हैं. इससे युवाओं को और बेहतर शिक्षा मिलेगी.
हमारी सरकार ने बीते कुछ सालों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सात आईआईटी, 17 ट्रिपल और 3000 नए आईआईटी खोले हैं. इससे युवाओं को और बेहतर शिक्षा मिलेगी.
Feb 01, 2024 11:13 (IST)
Budget 2024 Live: 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना से मदद दी गई - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने पीएम किसान सम्मान योजना से देश भर के 11.8 करोड़ किसानों की मदद की है. और ये आंकड़ा आगे भी और बढ़ेगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने पीएम किसान सम्मान योजना से देश भर के 11.8 करोड़ किसानों की मदद की है. और ये आंकड़ा आगे भी और बढ़ेगा.
Feb 01, 2024 11:11 (IST)
Budget 2024 Live: पीएम विश्वकर्मा योजना से भी बड़ी आबादी को फायदा पहुंचा है - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना से बड़ी आबादी को फायदा पहुंचा है. और ये आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना से बड़ी आबादी को फायदा पहुंचा है. और ये आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा.
Feb 01, 2024 11:09 (IST)
Budget 2024 Live: बीते दस साल में 25 करोड़ को हमारी सरकार ने गरीबी से बाहर निकाला है - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने बीते 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने बीते 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की है.
Feb 01, 2024 11:08 (IST)
Budget 2024 Live: गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाताओं पर है हमारा फोकस - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस गरीब, महिलाओं, युवा और अन्नदाताओं को और सक्षम बनाने पर है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस गरीब, महिलाओं, युवा और अन्नदाताओं को और सक्षम बनाने पर है.
Feb 01, 2024 11:07 (IST)
Budget 2024 Live: हम भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने पर काम कर रहे हैं - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में काम कर रही है.
Feb 01, 2024 11:05 (IST)
Budget 2024 Live: उम्मीद है कि इस सरकार को एक बार फिर जनता का साथ मिलेगा - निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने जो काम बीते कई सालों में किया है उसे देखते हुए उम्मीद है कि हमें एक बार फिर जनता का साथ मिलेगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने जो काम बीते कई सालों में किया है उसे देखते हुए उम्मीद है कि हमें एक बार फिर जनता का साथ मिलेगा.
Feb 01, 2024 11:04 (IST)
Budget 2024 Live: 'सबका साथ विकास' से सरकार ने आम लोगों के ऐतिहासिक काम किया है - निर्मला सीतारमण
संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने 'सबका साथ सबका विकास' की क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है.
संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने 'सबका साथ सबका विकास' की क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है.
Feb 01, 2024 11:00 (IST)
Budget 2024 Live : पीएम मोदी पहुंचे संसद भवन
पीएम नरेंद्र मोदी अंतरिम बजट पेश किए जाने से पहले संसद भवन पहुंचे हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर बाद पेश करेंगी अतंरिम बजट.
पीएम नरेंद्र मोदी अंतरिम बजट पेश किए जाने से पहले संसद भवन पहुंचे हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर बाद पेश करेंगी अतंरिम बजट.
Feb 01, 2024 10:51 (IST)
Budget 2024 Live Updates: कैबिनेट ने अंतरिम बजट को मंजूरी दी
केंद्रीय कैबिनेट ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टीम द्वारा तैयार अंतरिम बजट को मंजूरी दे दी है.
Feb 01, 2024 10:46 (IST)
Budget 2024 Live: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार पेपर लेस बजट करेंगी पेश
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार फिर पेपर लेस बजट पेश करेंगी. यह चौथी बार होगा जब निर्मला सीतारमण पेपर लेस बजट पेश कर रही होंगी.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार फिर पेपर लेस बजट पेश करेंगी. यह चौथी बार होगा जब निर्मला सीतारमण पेपर लेस बजट पेश कर रही होंगी.
Feb 01, 2024 10:33 (IST)
Budget 2024 Live Updates: बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू से मिलीं निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
Feb 01, 2024 10:18 (IST)
Budget 2024 Live: क्या कहते हैं विशेषज्ञ
विशेषज्ञ का मानना है कि केंद्रीय बजट 2024 में विशेष रूप से करदाताओं, रियल एस्टेट, इलेक्ट्रिक वाहनों और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं.
Feb 01, 2024 10:16 (IST)
Budget 2024 Live: इन आंकड़ों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए
इन आंकड़ों पर भी डाल लें एक नजर
इन आंकड़ों पर भी डाल लें एक नजर
Feb 01, 2024 10:07 (IST)
Interim Budget 2024 Live: अंतिरम बजट पेश करने संसद भवन पहुंची निर्मला सीतारमण
अंतरिम बजट पेश करने संसद भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण
Feb 01, 2024 09:55 (IST)
Budget 2024 Live: सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगी. वह बजट पेश करने के लिए कुछ देर पहले ही संसद भवन पहुंच चुकी हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगी. वह बजट पेश करने के लिए कुछ देर पहले ही संसद भवन पहुंच चुकी हैं.
Feb 01, 2024 09:51 (IST)
Budget 2024 Live: इस वर्ष कोई आर्थिक सर्वेक्षण नहीं
वित्त मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत एक वार्षिक दस्तावेज़ जिसे हम आर्थिक सर्वेक्षण कहा जाता है, को इस वर्ष प्रस्तुत नहीं किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट के बजाय अंतरिम बजट पेश करेंगी.
Feb 01, 2024 09:44 (IST)
लाल रंग के टैबलेट के साथ कुछ ही देर में संसद भवन पहुंचेंगी निर्मला सीतारमण
Feb 01, 2024 09:23 (IST)
अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार मामूली बढ़त खुले
अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले जरूर, लेकिन कुछ पल में मार्केट लाल निशान में दिखाई देने लगे हैं. वैसे आज बजट पेश होने के बाद ही मार्केट का रुख साफ होगा.
Feb 01, 2024 09:15 (IST)
11 बजे से पहले संसद भवन पहुंचेंगी निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए आज सुबह करीब 11 बजे संसद भवन पहुंचेंगी.
निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए आज सुबह करीब 11 बजे संसद भवन पहुंचेंगी.
Feb 01, 2024 09:07 (IST)
Union Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण के बजट भाषण को कहां सुन सकते हैं ?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण का सीधा प्रसारण संसद के आधिकारिक चैनल Sansad TV और दूरदर्शन पर किया जाएगा.
Feb 01, 2024 09:02 (IST)
Union Budget 2024 Live: अंतरिम बजट पेश करने संसद भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने के लिए संसद भवन पहुंच गई हैं. वो अब से कुछ ही देर में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगी.
Feb 01, 2024 08:43 (IST)
Union Budget 2024 Live: नया घर खरीदने वाले बजट से क्या चाहते हैं ?
विशेषज्ञों का कहना है कि घर खरीदने वालों को उम्मीद है कि धारा 24 के तहत आवास ऋण के ब्याज पर मौजूदा ₹ 2 लाख की छूट को बढ़ाकर लगभग ₹ 5 लाख कर दिया जाएगा.
Feb 01, 2024 08:17 (IST)
Union Budget 2024 Live: रियल एस्टेट सेक्टर को भी है खासी उम्मीद
अंतरिम बजट से देश के रियल एस्टेट सेक्टर को भी बहुत उम्मीदें हैं. रियल एस्टेट सेक्टर बीते लंबे समय से इस सेक्टर को उद्योग का दर्जा दिए जाने की मांग करता रहा है. उम्मीद है कि इस बजट में इस मांग को पूरा कर दिया जाएगा.
Feb 01, 2024 08:11 (IST)
Union Budget 2024 Live: अंतरिम बजट क्या है?
अंतरिम बजट एक अस्थायी वित्तीय योजना है जो चुनाव के बाद नई सरकार के कार्यभार संभालने तक सरकार के खर्चों को कवर करती है. अंतरिम बजट में नए वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के लिए सरकार के आवश्यक व्यय को पूरा करने के लिए संसद की मंजूरी मांगी जाती है.
Feb 01, 2024 07:35 (IST)
वेतन पर अधारित करदाता कर रहे हैं खास मांग
वेतन पर अधारित करदाता आयकर स्लैब में बदलाव, उच्च मानक कटौती सीमा और धारा 80सी और 80डी के तहत छूट में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं.
Feb 01, 2024 07:34 (IST)
निर्मला सीतारमण करेंगी मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी
निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपना लगातार छठा बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, देसाई ने 1959 और 1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया.
निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपना लगातार छठा बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, देसाई ने 1959 और 1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया.
Feb 01, 2024 07:08 (IST)
निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली हैं. यह बजट अंतरिम बजट होगा.
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली हैं. यह बजट अंतरिम बजट होगा.
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, 6 दिन बाद मिली छुट्टी