Budget Session Updates : संसद का बजट सत्र (Union Budget 2022) आज सोमवार यानी 31 जनवरी, 2022 से शुरू हो गया है. देश का केंद्रीय बजट कल 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. उसके पहले आज सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण (President Kovind Parliament Address) से हुई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की प्रगति पर जानकारी दी. उसके पहले संसद के सत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना संबोधन जारी किया. उन्होंने कहा कि 'इस बजट सत्र में भी हम सांसदों के चर्चा के मुद्दे, खुले मन से की गई चर्चा, वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकती है. मैं आशा करता हूं कि सभी राजनीतिक पार्टियां, खुले मन से, उत्तम चर्चा करके देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में सक्षम होंगे.'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का इकॉनमिक सर्वे या आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया, जिसमें वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 8-8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के अनुमान के मुताबिक आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रह सकती है. बता दें कि आज शाम मुख्य आर्थिक सलाहाकार अनंत नागेश्वरन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं, जोकि इकॉनमिक सर्वे पर अहम टिप्पणियां कर सकते हैं.