केंद्रीय बजट एक वित्तवर्ष के लिए सरकार की अनुमानित आय तथा व्यय का वार्षिक वित्तीय दस्तावेज़ होता है. आम बजट में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलने वाले वित्तवर्ष के दौरान सरकार के वित्त का लेखा-जोखा रखा जाता है. यह वर्ष की सबसे अहमतरीन वित्तीय गतिविधि है, जिस पर उद्योगों तथा निवेशकों की नज़र रहती है. वित्तमंत्री प्रत्येक वर्ष अन्य मंत्रियों, राज्य सरकारों, अर्थशास्त्रियों, उद्योग तथा कॉरपोरेट निकायों के साथ बजट-पूर्व विचारविमर्श करते हैं, जिसके बाद बजट का अंतिम प्रारूप तैयार होता है. इस साल का बजट विशेष रहने वाला है, क्योंकि इसमें क्रिप्टोकरेंसी के नियमन के लिए उठाए जाने वाले कदमों की घोषणा की जाने वाली है. यह भी माना जा रहा है कि इसी बजट में जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ (IPO) की टाइमलाइन भी घोषित की जा सकती है. बजट 2022 में उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित उन पांच राज्यों के मतदाताओं पर विशेष रूप से फोकस किया जा सकता है, जिनमें विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.
Advertisement