IPL 2023 Auction: बेन स्टोक्स पहुंचे धोनी की टीम में तो ऑलराउंडर ने गजब अंदाज में रिएक्ट कर मनाया जश्न

IPL Auction: बेन स्टोक्स (Ben Stokes in CSK) को ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया जिसके बाद ऑलराउंडर ने अलग अंदाज में इसपर रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IPL Auction: बेन स्टोक्स के रिएक्शन ने जीता दिल

IPL Auction: बेन स्टोक्स (Ben Stokes in CSK) को ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया जिसके बाद ऑलराउंडर ने अलग अंदाज में इसपर रिएक्ट किया है. दरअसल, स्टोक्स ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सिर्फ येलो कलर की तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. बता दें कि स्टोक्स सीएसके के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले चेन्नई ने दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया था.  

ऑक्शन 2023 की बात करें तो  सैम कुरेन सबसे महंगे खिलाड़ी बने, कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया तो वहीं कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदा, सीएसके ने नई चाल चलते हुए स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.

ये भी पढ़े- 

IPL Auction 2023 Live: सोल्ड-अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और अपडेट्स, सैम कुरेन बने सबसे महंगे प्लेयर

Ipl 2023 auction: इस वजह से दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन पर नहीं लगाया किसी ने दांव, अनसोल्ड रहे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

वहीं, निकोलस पूरन को लखनऊ ने 16 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. शिवम मावी को 6 करोड़ में गुजरात ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ रूपये में दिल्ली ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. 

सैम कुरेन ने रचा इतिहास

सैम कुरेन अब आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच करेन को टीम में जोड़ने के लिए लंबी बोली प्रक्रिया चली.  हाल ही में टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले करेन को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड रकम के साथ खरीदा.

Advertisement

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस 2021 में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे जब राजस्थान रॉयल्स ने तब उनके लिए 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी. ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला कैमरन ग्रीन को आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वह इस लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence | भारत के खिलाफ यूनुस किसका मोहरा? | Bangladesh Protest | Kachehri
Topics mentioned in this article