World Boxing Rankings: भारत अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) की ताजा विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारतीय मुक्केबाजों ने 36,300 रैंकिंग अंक जुटाए जिससे देश ने अमेरिका (USA) और क्यूबा जैसे टॉप मुक्केबाजी 'पावरहाउस' को पीछे छोड़ दिया जो मौजूदा रैंकिंग में क्रमशः चौथे और नौंवे स्थान पर हैं. कजाखस्तान (48,100) टॉप रैंकिंग पर काबिज देश है जिसके बाद उज्बेकिस्तान (37,600) दूसरे स्थान पर है.
भारतीय मुक्केबाजी ने हाल के वर्षों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है जिसमें टीमें लगातार वैश्विक टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशियाई खेल (Asian Games) और राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में टॉप पांच देशों में शामिल रही.
पिछले दो राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय मुक्केबाजों ने 16 पदक जीते. 2008 से टॉप अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में उन्होंने 140 पदक हासिल किए.
वहीं 2016 से भारतीय मुक्केबाजों ने पुरुष और महिला वर्गों में 16 एलीट वर्ल्ड चैम्पियनशिप (World Championship) पदक जीते.
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने भी देश में कई बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी की और अब 15 से 26 मार्च तक देश में तीसरी बार प्रतिष्ठित महिला वर्ल्ड मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा.
देश में इस खेल का भविष्य उज्जवल है जिसका अंदाजा पिछले दो युवा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जूनियर और युवा स्तर पर कुल 22 पदकों से लगाया जा सकता है.
BFI अध्यक्ष अजय सिंह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, "यह भारत, बीएफआई और सभी खेल प्रेमियों के लिए 'मील के पत्थर' वाला पल है. पिछले कुछ वर्षों में 44वें स्थान से तीसरे स्थान तक पहुंचकर भारतीय मुक्केबाजी ने बड़ी छलांग लगाई है."
* होटल रूम में शुभमन गिल पर भड़के ईशान किशन, आमने-सामने आए दोनों भारतीय खिलाड़ी, Video हुआ वायरल
Sania Mirza ने NDTV से कहा -"दूसरे देश की लड़कियां हमसे इंस्पायर हो रही है, ये गर्व की बात"