विज्ञापन

पहले अडल्ट वीडियो बनाती थी अब पॉर्नहब पर लेक्चर अपलोड कर रही है ये यूट्यूबर

YouTuber जारा डार ने OnlyFans के लिए PhD छोड़ दी, अब Pornhub पर लेक्चर अपलोड कर रही हैं. जारा डार ने पिछले महीने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने सनसनीखेज अनाउंसमेंट की थी.

पहले अडल्ट वीडियो बनाती थी अब पॉर्नहब पर लेक्चर अपलोड कर रही है ये यूट्यूबर
अडल्ट वीडियो क्रिएट करने के बाद अब पॉर्न हब पर लेक्चर अपलोड कर रही हैं जारा
नई दिल्ली:

YouTuber जारा डार जिन्होंने अपना पीएचडी प्रोग्राम छोड़कर OnlyFans में एडल्ट कंटेंट क्रिएटर के तौर पर जॉइन किया था. उन्होंने खुलासा किया है कि वे अपने STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) वीडियो एडल्ट पोर्न वीडियो साइट्स पर शेयर कर रही हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में जारा ने कहा कि वे YouTube और Pornhub दोनों पर अपने लेक्चर को प्रमोट कर रही हैं. पॉर्न हब उन्हें ज्यादा रेवेन्यू ऑफर कर रहा है.

"लोगों को शायद यह पता ना हो, लेकिन मैं YouTube और Pornhub दोनों पर एक जैसे STEM वीडियो पब्लिश करती हूं. जबकि YouTube आम तौर पर ज्यादा व्यूज जनरेट करता है, @Pornhub पर हर 1 मिलियन व्यूज पर ऐड रेवेन्यू लगभग तीन गुना ज्यादा है." डार ने दोनों प्लैटफॉर्म पर अपने वीडियो के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा जिसका टाइटल था "न्यूरल नेटवर्क क्या है?"

डार ने दावा किया कि PornHub हर मिलियन व्यूज के लिए $1,000 (86,400 रुपये) का पेमेंट कर रहा था जबकि YouTube सेम व्यूज के लिए केवल $340 (29,376 रुपये) दे रहा था. यह पोस्ट वायरल हो गई और सोशल मीडिया यूजर्स से बेहिसाब रिएक्शन मिले. लोगों ने हैरानी जाहिर की कि एजुकेश्नल वीडियो को पोर्न साइटों पर भी ऑडियंस मिल सकती है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "रुको. कोई भी पोर्नहब या ओनलीफैंस पर मशीन लर्निंग वीडियो क्यों देखेगा?". एक ने कमेंट किया: "कौन जानता था कि STEM सभी प्लेटफॉर्म पर फल-फूल सकता है? 

लिंक्डइन ने डार पर लगाया बैन

एक पोस्ट में डार ने यह भी शिकायत की कि पेमेंट में फर्क का डॉक्युमेंटेशन करने वाली उनकी पोस्ट के चलते उन्हें लिंक्डइन पर बैन कर दिया गया. डार ने लिखा, "मैंने एक्स और लिंक्डइन पर एक ही पोस्ट शेयर की थी जिसमें मैंने YouTube और Pornhub पर हर व्यू पर मिलने वाले ऐड रेवेन्यू की तुलना की थी जहां मैं अपने STEM वीडियो अपलोड करती हूं." उन्होंने आगे कहा: "जबकि यह पोस्ट LinkedIn पर सेमी-वायरल हो गई थी और कई टॉप वॉयस ने मुझसे संपर्क किया, मेरा अकाउंट बिना किसी जानकारी के ब्लॉक कर दिया गया!"

YouTuber जारा डार जिन्होंने OnlyFans के लिए PhD छोड़ दी, अब Pornhub पर लेक्चर अपलोड कर रही हैं. जारा डार ने पिछले महीने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने सनसनीखेज अनाउंसमेंट की कि वह अपनी PhD की पढ़ाई छोड़कर OnlyFans मॉडल बनने जा रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com