विज्ञापन

'घर में रखना अपवित्र माना जाता है', यूट्यूबर गौरव तनेजा ने पेट डॉग के साथ की ऐसी हरकत भड़के लोग

गौरव तनेजा ने बताया कि उन्होंने और उनके परिवार ने अपने कुत्ते को अपने फार्महाउस में शिफ्ट कर दिया है. यूट्यूबर ने खुलासा किया कि कुत्ता परिवार के लिए एक प्रॉब्लम बन गया था. हालांकि सच्चाई सामने आते ही लोग भड़क गए हैं.

'घर में रखना अपवित्र माना जाता है', यूट्यूबर गौरव तनेजा ने पेट डॉग के साथ की ऐसी हरकत भड़के लोग
गौरव तनेजा पर भड़के नेटिजन्स
नई दिल्ली:

पॉपुलर यूट्यूबर गौरव तनेजा इन दिनों आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. गौरव ने अपने यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बीस्ट से पॉपुलेरिटी हासिल की है. उनके 10 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वह अक्सर अपने चैनल पर अपने जीवन से जुड़े अपडेट शेयर करते हैं. हालांकि, यूट्यूबर के लेटेस्ट वीडियो को सोशल मीडिया पर भारी आलोचना मिल रही है. गौरव ने हाल ही में अपने कुत्ते मऊ के ठिकाने को साझा करते हुए एक नया वीडियो अपलोड किया. वीडियो में, उन्होंने दर्शकों को बताया कि उनका कुत्ता हाल के व्लॉग से क्यों गायब था और सच्चाई सामने आते ही लोग भड़क गए हैं.

कहां है मऊ?

'मऊ कहां है?'  टाइटल वाले व्लॉग में, गौरव तनेजा ने बताया कि उन्होंने और उनके परिवार ने अपने कुत्ते को अपने फार्महाउस में शिफ्ट कर दिया है. यूट्यूबर ने खुलासा किया कि कुत्ता परिवार के लिए एक प्रॉब्लम बन गया था और उनके पिता को कुत्ते के आस-पास रहने से दिक्कत हो रही थी, क्योंकि उन्हें एलर्जी की समस्या है. इसके अलावा, गौरव ने कुत्ते को फार्म में ले जाने के निर्णय के लिए धार्मिक कारणों का हवाला दिया.

नेटिजन्स को आया गुस्सा

कुत्ते को फार्महाउस में शिफ्ट किए जाने के गौरव के परिवार के निर्णय ने ऑनलाइन व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है, जिसमें कई नेटिज़न्स ने अपने पालतू जानवर को छोड़ने के लिए गौरव की आलोचना की है. नेटिज़न्स ने अपनी निराशा और गुस्सा जाहिर किया. कुछ ने गौरव तनेजा को स्वार्थी करार दिया. तो वहीं कुछ लोगों ने तो उनकी आलोचना करते हुए विरोध के तौर पर उनके यूट्यूब चैनल को अनसब्सक्राइब करने की धमकी भी दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com