Loca Video Song: रैपिंग सुपरस्टार और बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपने नए गाने 'लोका (Loca Video)' से सबके दिलों पर राज करने के लिए आ गए हैं. यो यो हनी सिंह का नया गाना 'लोका' रिलीज हो गया है और यह सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. गाने का म्यूजिक काफी धमाकेदार है और अपने इस गाने से एक बार फिर हनी सिंह ने अपनी काबिलियत साबित कर दी है. हनी सिंह (Honey Singh) का यह गाना भी पार्टी सॉन्ग है, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. गाने का वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपने नए गाने 'लोका (Loca Video)' को रिलीज होने के कुछ मिनट के अंदर ही 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना हनी सिंह के फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया है. हनी सिंह के अलावा इस गाने को सिमर कौर ने अपनी आवाज दी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं