अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2019 (International Women's Day 2019 ) पर गूगल ने डूडल बनाया है और दुनिया भर की महिलाओं के सम्मान में कई Quotes और Messages दिए हैं. Women's Day के मौके पर बॉलीवुड सितारों से लेकर जानी-मानी हस्तियां तक मैसेज पोस्ट कर रही हैं और महान लोगों के Quotes पोस्ट कर रही हैं. International Women's Day 2019 पर लोग अपनी जिंदगी में अहम जगह रखने वाली महिलाओं को गिफ्ट दे रहे हैं और दुनिया भर में महिला दिवस को मनाया जा रहा है. लेकिन International Women's Day 2019 के मौके पर उर्दू शायरी को कैसे भूला जा सकता है. उर्दू शायरी में महिलाओं को लेकर जबरदस्त बातें कही गई हैं. महिलाओं की व्यथा के साथ ही उनकी ताकत को भी उसमें साफ देखा जा सकता है. Twitter पर #HappyWomensDay2019 ट्रेंड कर रहा है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2019) पर उर्दू शायरों की मशहूर शायरी:
एक के घर की ख़िदमत की और एक के दिल से मोहब्बत की
दोनों फ़र्ज़ निभा कर उस ने सारी उम्र इबादत की
ज़ेहरा निगाह
सब ने माना मरने वाला दहशत-गर्द और क़ातिल था
माँ ने फिर भी क़ब्र पे उस की राज-दुलारा लिक्खा था
अहमद सलमान
#HappyWomensDay2019
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) March 8, 2019
क़द्र अब तक तेरी तारीख़ ने जानी ही नहीं
तुझमें शोले भी हैं बस अश्क-फ़िशानी ही नहीं
तू हक़ीक़त भी है दिलचस्प कहानी ही नहीं
तेरी हस्ती भी है इक चीज़ जवानी ही नहीं
अपनी तारीख़ का उनवान बदलना है तुझे
उठ मेरी जान. मेरे साथ ही चलना है तुझे
**कैफ़ी आज़मी pic.twitter.com/MJwRNQxZ1j
बेटियाँ बाप की आँखों में छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं
और कोई दूसरा इस ख़्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं
इफ़्तिख़ार आरिफ़
ज़माने अब तिरे मद्द-ए-मुक़ाबिल
कोई कमज़ोर सी औरत नहीं है
फरीहा नक़वी
ख़ुद पे ये ज़ुल्म गवारा नहीं होगा हम से
हम तो शो'लों से न गुज़़रेंगे न सीता समझें
बिलक़ीस ज़फ़ीरुल हसन
अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता
वो देखो एक औरत आ रही है
शकील जमाली
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं