विज्ञापन

Ranveer Allahbadia: जानें कौन है रणवीर अलाहबादिया जिन्होंने समय रैना के शो में किया एक ऐसा कमेंट, भड़क गया सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा

रणवीर अलाहबादिया के कमेंट का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें कई यूजर्स ने रणवीर पर सवाल उठाए हैं. जाने माने कंटेंट क्रिएटर नीलेश मिसरा ने रणवीर को "परवर्ट क्रिएटर" बताया.

Ranveer Allahbadia: जानें कौन है रणवीर अलाहबादिया जिन्होंने समय रैना के शो में किया एक ऐसा कमेंट, भड़क गया सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा
Ranveer Allahbadia: रणवीर अलाहबादिया के कमेंट ने खड़ा किया विवाद
नई दिल्ली:

यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के "इंडियाज गॉट लेटेंट" शो पर एक अपने एक कमेंट से विवाद खड़ा कर दिया है. रणवीर अलाहबादिया अपने "बीयरबाइसेप्स" चैनल के लिए पहचाने जाते हैं. यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स वाले रणवीर अलाहबादिया ने हाल ही में एक शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर एक ऐसा सवाल किया जो इंटरनेट यूजर्स को कतई पसंद नहीं आ रहा है. इसे शर्मनाक और फूहड़ मजाक बताया जा रहा है. इस एपिसोड में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर भी शामिल थे जिन्हें इंस्टाग्राम पर "द रिबेल किड" के नाम से जाना जाता है.

रणवीर अलाहबादिया के कमेंट का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें कई यूजर्स ने रणवीर पर सवाल उठाए हैं. जाने माने कंटेंट क्रिएटर नीलेश मिसरा ने रणवीर को "परवर्ट क्रिएटर" बताया.

नीलेश ने लिखा, "इस कंटेंट को अडल्ट कंटेंट के तौर पर मार्क नहीं किया गया है- इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है, अगर एल्गोरिदम उसे वहां ले जाता है. क्रिएटर्स या प्लेटफॉर्म को जिम्मेदारी का कोई अहसास नहीं है. मुझे इस बात पर बिल्कुल भी हैरानी नहीं है कि डेस्क पर बैठे चार लोगों-और दर्शकों में से बहुत से लोगों ने-इस जोक पर ठहाके लगाए. दर्शकों ने इसे और ऐसे लोगों को नॉर्मल बना दिया है और उन्हें सेलिब्रेट किया है".

"भारत में शालीनता को प्रोत्साहित नहीं किया जाता है - मंच या दर्शक- और क्रिएटर्स दर्शकों तक पहुंचने और पैसों के लिए नीचे और नीचे गिर रहे हैं. नीरस, भद्दा और असंवेदनशील शब्द केवल उबाऊ और अनकूल लोगों के लिए हैं. ये क्रिएटर अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और बच निकल सकते हैं." उन्होंने कहा.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने नीलेश मिसरा की पोस्ट पर रिएक्शन दिया और कहा कि यह "क्रिएटिव नहीं था". उन्होंने कहा, "यह परवर्ट है और हम इस व्यवहार को नॉर्मल नहीं मान सकते. यह बात कि इस जोक को जोरदार तालियाँ मिलीं परेशान करने वाली है."

एक इंटरनेट यूजर ने सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से "इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने" का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, "इससे उन बच्चों और युवाओं पर बुरा असर पड़ेगा जो इसे (एपिसोड) देखने जा रहे हैं." एक यूजर ने कहा कि यह अलाहबादिया की "बेहद बेवकूफी भरी बात" है. उन्होंने कहा, "मजाक का स्तर काफी गिरता जा रहा है."

एक यूजर ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन को "कौन बनेगा करोड़पति में ऐसे चेहरे लाने पर शर्म आनी चाहिए". बता दें कि समय रैना, कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट, भुवन बाम और कामिया जानी के साथ हाल ही में टेलीविजन गेम शो में दिखाई दिए थे. रणवीर अलाहबादिया की बात करें तो उन्होंने अभी तक इस विवाद और अपने कमेंट को लेकर कुछ नहीं कहा है.

यह पहली बार नहीं है जब समय रैना का यूट्यूब रियलिटी शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" चर्चा में है. पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश की एक कंटेस्टेंट के साथ कुत्ते के मांस पर कमेंट करने के लिए मामला दर्ज किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: