कहते हैं कि फिल्मों में सितारों को तरह तरह के रोल निभाने पड़ते हैं. अपने किरदार में जान डालने के लिए एक्टर्स की जान से मेहनत करते हैं. कभी मोटा दिखने के लिए असल जिंदगी में वजन बढ़ाते हैं तो फिट दिखने के लिए वेट लॉस भी करते हैं.लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि फिल्म में दिखाया गया सीन एक्टर की असल जिंदगी में भी शामिल होता है. जी हां बात हो रही है, 1981 में आई एक खास फिल्म की. इस फिल्म में प्रेग्नेंट हीरोइन का रोल कर रही एक्ट्रेस असल जिंदगी में भी प्रेग्नेंट थीं. चलिए जानते हैं इस फिल्म और इससे जुड़े किस्सों के बारे में
फिल्म की शूटिंग के वक्त प्रेग्नेंट थीं हेमा मालिनी
बात हो रही है 1981 में आई सुपरहिट फिल्म मेरी आवाज सुनो की. इस फिल्म में जितेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी थी. इस फिल्म में जितेंद्र का डबल रोल था और परवीन बॉबी का भी खास रोल था. ये फिल्म कन्नड़ फिल्म अंता का रीमेक कही गई थी. कमाई के लिहाज से ये उस साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. इस फिल्म की शूटिंग के समय हेमा मालिनी प्रेग्नेंट थी और संयोग देखिए कि फिल्म के गाने में भी हेमा को प्रेग्नेंट लेडी का रोल करना था. ये फिल्म एक्शन और थ्रिलर बेस्ड थी और इसमें हिंसा के भी काफी सारे सीन थे.
अपराधियों और पुलिस के रिश्तों पर थी फिल्म
इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे साउथ के जाने माने फिल्म मेकर जी हनुमंता राव. फिल्म के डायरेक्टर एस वी राजेंद्र सिंह बाबू थे. कहते हैं कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास करवाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी और बाद में कई कट्स के बाद इसे रिलीज किया गया था. इसका कारण था कि फिल्म का प्लॉट पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ पर टिका था और इसी वजह से इसका काफी विरोध हुआ था. फिल्म के विरोध के चलते पहले इसे बैन कर दिया गया था और ये मामला संसद तक जा पहुंचा था. बाद में कई संवेदनशील सीन्स को काटने के बाद ही रिलीज किया जा सका था. फिल्म में रंजीत, कादर खान और शक्ति कपूर जैसे सितारे थे और बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने काफी सफलता हासिल की थी.
Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं