विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2023

'मुझे छोड़कर आओ', जब जबरदस्ती सलमान के गले पड़ गई थीं शहनाज, भाईजान ने यूं दिया था रिएक्शन

सलमान खान का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में शहनाज गिल सलमान से जिद्द करती हैं कि वे उन्हें उनकी गाड़ी तक छोड़ कर आएं. इसके बदले में सलमान खान जो जवाब देते हैं उसे सुन सभी हैरान रह गए हैं.

'मुझे छोड़कर आओ', जब जबरदस्ती सलमान के गले पड़ गई थीं शहनाज, भाईजान ने यूं दिया था रिएक्शन
शहनाज-सलमान का पुराना वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान किसी भी त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. सलमान के घर जब पार्टी होती है तो उसमें बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे नजर आते हैं. पिछले साल ईद की पार्टी भाईजान के लिए बहुत खास थी. सलमान ने अपने घर पर ईद की पार्टी रखी थी, जिसमें करिश्मा कपूर, कंगना रनौत जैसे सेलेब्स पहुंचे थे. वहीं इस पार्टी में पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वालीं शहनाज गिल भी नजर आई थीं. वैसे तो इस पार्टी में सभी सितारों ने लाइमलाइट लूटी, लेकिन शहनाज गिल एक खास वजह से चर्चा में आ गई थीं.

दरअसल शहनाज गिल का एक पुराना वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें वे सलमान से उन्हें गाड़ी तक छोड़ने की जिद्द करती नजर आ रही हैं. वहीं सलमान भी उनकी जिद्द को पूरा करते नजर आए और उन्हें गाड़ी तकछोड़ने गए. वीडियो में आप सलमान को कहते हुए देख सकते हैं, "जाओ पंजाब की कैटरीना कैफ". जिसके बाद शहनाज उन्हें खींचकर अपनी गाड़ी तक ले जाती हैं और लोगों से कहती हैं, "आपको पता है सलमान सर मुझे छोड़ने आ रहे हैं". इसके बाद सलमान शहनाज को कहते हैं कि, "लेकिन गलत गाड़ी में बैठ रही हो". फिर शहनाज सलमान के गाल पर हाथ फेरती हैं और गाड़ी में बैठकर निकल जाती हैं. 

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर एक बार फिर जमकर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है "सलमान शहनाज को बहुत अडोर करते हैं". वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "शहनाज बिलकुल अपने रूप में". तो वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, "बाकी बिग बॉस कंटेस्टेंट की तो जल गई होगी".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com