विज्ञापन
This Article is From May 27, 2024

आमिर की इस हरकत पर बुरी तरह भड़के थे सलमान खान, 'कुत्ते 11' के साथ मिलकर लिया था बदला

ये बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर खान ने कभी ऐसी भी हरकत की थी, जिससे सलमान खान बुरी तरह नाराज हो गए थे और उन्होंने बाद में आमिर से बदला भी लिया था.

आमिर की इस हरकत पर बुरी तरह भड़के थे सलमान खान, 'कुत्ते 11' के साथ मिलकर लिया था बदला
आमिर की हरकत पर भड़क गए थे सलमान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खान तिकड़ी में सलमान खान और शाहरुख खान के बीच अनबन की खबरें खूब आईं. कई बार आमिर खान और शाहरुख खान के बीच भी मनमुटाव की खबरें आती रहीं. लेकिन सलमान खान और आमिर खान के रिश्ते अमूमन अच्छे ही रहे. हालांकि ये बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर खान ने कभी ऐसी भी हरकत की थी, जिससे सलमान खान बुरी तरह नाराज हो गए थे और उन्होंने आमिर खान से बदला लेने का भी मूड बना लिया था. बता दें मामला बहुत गंभीर नहीं है. ऐसा है कि शायद सुनकर आपको हंसी आ जाए. चलिए आपको बताते हैं दो खान्स की अदावत की वजह.

आमिर पर भड़के सलमान

तीन खान में से शाहरुख खान ऐसे एक्टर हैं, जो एक्टिंग के साथ साथ खेलों की दुनिया में भी एक्टिव रहे हैं. उनकी इमेज हमेशा से एक स्पोर्ट्स मैन की भी रही है और आईपीएल में भी उनकी टीम है, जिसका नाम है कोलकाता नाइट राइडर्स. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान और आमिर खान का भी खेलों से नाता रहा है. आमिर खान और सलमान खान काफी साल पहले क्रिकेट खेला करते थे. दोनों की टीमें भी थीं. हीरामंडी एक्टर नासिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि अपनी क्रिकेट टीम के साथ आपस में मैच कर रहे थे, तब आमिर खान ने सलमान खान को आउट कर दिया. इस पर सलमान खान बुरी तरह भड़क गए थे.

कुत्ते 11 के साथ बदला लेने का फैसला

ये किस्सा उस समय का है जब आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक रिलीज हो चुकी थी और मैंने प्यार किया रिलीज होने वाली थी. उस समय दोनों की टीम के बीच मैच हुआ. सलमान खान ने अपनी टीम का नाम कुत्ते 11 रखा था. जब आमिर खान ने उन्हें आउट किया तो उन्होंने अपनी टीम के साथ ये तय किया कि वो आमिर खान को आउट करके ही रहेंगे. ये किस्सा इसलिए यादगार बन गया क्योंकि आमिर खान का नाम उस वक्त काफी अच्छे बैट्समैन में लिया जाता था.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com