
इंडियन सिनेमा के शानदार अभिनेता कमल हासन का फिल्मी करियर हमेशा टॉप पर रहा है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में कई भूचाल आए. एक्टर ने दो शादी रचाई और शादी के दौरान अफेयर भी किए. हालांकि आज एक्टर अपनी बेटियों संग सिंगल लाइफ जी रहे हैं. चाची 420, सदमा, हिंदुस्तानी, एक दूजे के लिए, और पुष्पक जैसी शानदार फिल्मों के अभिनेता कमल हासन कई दशकों से सिनेमा पर छाए हुए हैं. यहां तक कि एक्टर की पहली पत्नी वाणी गणपति भी उनके अभिनय की तारीफ कर चुकी हैं. दोनों ने फिल्म मेल काट्टू मरुमागल में साथ में काम भी किया है. यहां से दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और साल 1978 में शादी रचा ली. यह शादी 10 साल चली. साल 2015 में कमल हासन ने दावा किया था कि उनकी पूर्व पत्नी वाणी की वजह से वह दिवालिया हो गए थे...
पूर्व पत्नी की वजह से कंगाल हुए कमल हासन?
जब कमल हासन के इस बयान के बारे में उनकी पूर्व पत्नी वाणी को पता चला तो वह चुप नहीं बैठीं, क्योंकि एक्ट्रेस इस आरोप को बर्दाश्त नहीं कर पाई और आखिर में इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. 2015 में एक पुराने इंटरव्यू में, डांसर ने कहा कि वह मीडिया में अपने और कमल के रिश्ते के बारे में बात करने से बचती थीं, क्योंकि वह इसे निजी मामला मानती थीं, हालांकि, उनके आपत्तिजनक आरोपों का जवाब देते हुए, वाणी ने कमल को एक जुनूनी आदमी बताते हुए कहा था, '28 साल से हम तलाकशुदा हैं, मैंने हमेशा एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से परहेज किया है, क्योंकि यह बहुत निजी मामला है, लेकिन अब हम दोनों आगे बढ़ चुके हैं, वह एक जुनूनी आदमी की तरह क्यों व्यवहार करता है?.
पूर्व पत्नी ने दिया था जवाब
वाणी ने यह ने यह भी स्पष्ट किया था कि लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसकी सारी संपत्ति कमल से मिले गुजारा यानी एलिमनी से आई है. अदाकारा ने बताया था,'उसने मुझे हमारे फ्लैट में रखी चीजें भी देने से भी इनकार कर दिया था, मैं ऐसे आदमी से क्या उम्मीद कर सकती थी'. कमल के एलिमनी की रकम से हुए दिवालिया वाले बयान पर उन्होंने कहा था, 'दुनिया की किस अदालत में गुजारा भत्ता किसी को दिवालिया बनाने की अनुमति देता है? जब मैंने इसे पढ़ा तो मैं पूरी तरह से चौंक गई, जब मैंने तलाक का फैसला किया तो उसका अहंकार आहत हुआ होगा, लेकिन तब से बहुत कुछ हो चुका है, वह पैसों की प्रॉब्लम का हवाला देकर इस मुद्दे को अनदेखा कर सकता था'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं