बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी ( Vishal Dadlani) ने एकापेला ग्रुप पैन मसाला (Acappella Group Penn Masala) के साथ मिलकर उन प्रवासी और दिहाड़ी मजदूरों (Migrant Workers) को लिए एक गाना कम्पोज किया है, जो कोरोना के चलते जीविका चलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. गाने का नाम 'मैं हूं ना तेरा' (Main Hoon Na Ter) है. इस गाने के साथ विशाल डडलानी ( Vishal Dadlani) ने मजदूरों और उनके परिवार के लिए आर्थिक मदद की अपील की है.
रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया चौकीदार का Video, पत्रकारों पर लगाया मारपीट का आरोप
विशाल डडलानी ( Vishal Dadlani) ने 'मैं हूं ना तेरा' (Main Hoon Na Ter) गाने को गाने के साथ-साथ कम्पोज भी किया है. उन्होंने इसे पूजन साहिल के साथ मिल कर लिखा भी है. खास बात ये है की इस पूरे गाने में कोई इंस्ट्रुमेंट इस्तेमाल नहीं किया गया है बल्कि ये सारी आवाजें इस वीडियो में दिखायी दे रहे वोकलिस्ट्स ने ही निकलीं हैं.
विशाल डडलानी का यह गाना शनिवार शाम को रिलीज किया जाएगा.
विशाल डडलानी ( Vishal Dadlani) ने इस तरह प्रवासी मजदूरों के लिए गाना बनाया है. बता दें कि कोरोना वायरस के इस टाइम में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर ही परेशान हुए हैं. उनके लिए जीवन-यापन करना भी मुश्किल हो रहा है. विशाल डडलानी ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन गाने गाए हैं. उनमें से ज़िंदा, प्यार में कभी-कभी, रा-वन शादी के लड्डू, शब्द, सलाम नमस्ते, टशन, तीसमार खान, हैट्रिक, आई हेट लव स्टोरीज, झंकार बीट्स, कांटे,कहानी, अनजाना-अंजानी, दे ताली, एक अजनबी, डर्टी पिक्चर, बैंग-बैंग, गिप्पी, ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर, कर्म, नॉक आउट, वी आर फैमिली, लंदन ड्रीम्स, कुर्बान, कमीने, दोस्ताना, दस, ब्लफमास्टर आदि है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं