पुलिस अफसर ने सड़क किनारे बैठी महिला को खिलाया खाना तो गीतकार बोले- वर्दी पहनते हुए इन्होंने जो शपथ ली थी वो...

गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पुलिस अफसर महिला को अपने हाथ से खाना खिलाती नजर आ रही हैं.

पुलिस अफसर ने सड़क किनारे बैठी महिला को खिलाया खाना तो गीतकार बोले-  वर्दी पहनते हुए इन्होंने जो शपथ ली थी वो...

गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने शेयर किया पुलिस अफसर का वीडियो

खास बातें

  • सड़क किनारे बैठी महिला को खाना खिलाती नजर आईं पुलिस अफसर
  • मनोज मुंतशिर ने शेयर किया वीडियो
  • मनोज मुंतशिर का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीब जनता पर पड़ रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अफसर रोड पर बैठी महिला को अपने हाथों से खाना खिलाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो को शेयर कर मनोज मुंतशिर ने कहा कि मैं इन पुलिस वालों की जुबान नहीं समझ पाया. 

मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) द्वारा साझा किये गए इस वीडियो में पुलिस अफसर का अंदाज देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं, मनोज मुंतशिर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं इन पुलिस वालों की जुबान नहीं समझ पाया. पर इतना समझ गया कि वर्दी पहनते हुए इन्होंने जो शपथ ली थी, वो इन्हें जुबानी याद है. इनके लिए ढेर सारा सम्मान." बता दें कि बीते दिन अजय देवगन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन और कई कलाकारों ने मुंबई पुलिस और कोविड-19 के दौरान उनके योगदान को लेकर उनकी खूब सराहना की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय बखूबी पेश करते हैं. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो  भारत में भी वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6412 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 504 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.