विज्ञापन

इंस्टाग्राम, एक्स के बाद LinkedIn पर वरुण धवन की धमाकेदार एंट्री, बायो में लिखा- '300 करोड़ की मेगा हिट का एक्टर'

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन पेशेवर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ गए हैं. इस नई पारी को लेकर वो काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा है कि वह एक भावुक अभिनेता हैं और सीमाओं से आगे बढ़ने में विश्वास करते हैं.

इंस्टाग्राम, एक्स के बाद LinkedIn पर वरुण धवन की धमाकेदार एंट्री, बायो में लिखा- '300 करोड़ की मेगा हिट का एक्टर'
वरुण धवन की LinkedIn पर धमाकेदार एंट्री
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन पेशेवर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ गए हैं. इस नई पारी को लेकर वो काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा है कि वह एक भावुक अभिनेता हैं और सीमाओं से आगे बढ़ने में विश्वास करते हैं. बायो में लिखा गया है, "मैं वरुण धवन हूं, एक भावुक अभिनेता जिसे सिनेमाई उत्कृष्टता प्रदान करने में एक दशक से अधिक का अनुभव है. 300 करोड़ की मेगा हिट फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने से लेकर, विशिष्ट, विषय-वस्तु से प्रेरित फिल्मों की खोज करने तक...मेरी यात्रा रचनात्मकता को दर्शकों की अपेक्षाओं के अनुरूप ढालने की रही है".

अभिनेता ने आगे लिखा, "चाहे वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक स्पोर्ट्स टीम का नेतृत्व करना हो या भेड़िया में अलौकिक दुनिया की खोज करना हो, मैं सीमाओं को तोड़ और एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम (मनोरंजन पारिस्थितिकी तंत्र) के प्रत्येक हितधारकों की कीमत समझ कर आगे बढ़ने में विश्वास रखता हूं". लिंक्डइन पर वरुण ने अपनी पहचान कुछ यूं दी, "अभिनेता | निवेशक | सहायक निर्देशक।".

लिंक्डइन पर उनकी पहली पोस्ट को 'नए अध्याय' के रूप में लेबल किया गया है. उन्होंने लिखा, "एक नया अध्याय - लिंक्डइन पर अपनी यात्रा को शुरू कर रहा हूं, सबको नमस्कार. मैं लिंक्डइन समुदाय का हिस्सा बन काफी उत्साहित हूं. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो एक दशक से अधिक समय से फिल्म उद्योग में काम कर रहा है, मुझे कड़ी मेहनत, टीमवर्क और लगातार विकसित होने के महत्व के बारे में बहुत कुछ सीखने का सौभाग्य मिला है". अभिनेता ने कहा कि इस मंच पर आने से उन्हें सबसे ज्यादा जो बात उत्साहित करती है वह है, सभी उद्योगों के पेशेवरों से जुड़ने का अवसर, ऐसे लोग जो सिर्फ मनोरंजन जगत से जुड़े नहीं हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

आगे वरुण लिखते हैं, "सेट पर निर्देशकों, निर्माताओं और सह-अभिनेताओं से मैंने जो सबक सीखे हैं, उन्होंने चुनौतियों का सामना करने, सहयोग करने और खुद को बेहतर करने के लिए लगातार प्रेरित करने के मेरे तरीके को आकार दिया है. मैं वो विजन साझा करने, रचनात्मकता, नेतृत्व और हां- यहां तक कि फिल्मी दुनिया की कुछ पर्दे के पीछे की झलकियों पर चर्चा करने के लिए खासा उत्साहित हूं. अगर मैंने कुछ सीखा है, तो वह यह है कि सीखने के लिए हमेशा कुछ नया होता है, चाहे आप अपने करियर में कहीं भी हों. इस अद्भुत समुदाय में मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद".

गौरतलब है कि वरुण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इनसे बहुत सारे प्रशंसक जुड़े हुए हैं. इंस्टाग्राम पर, अभिनेता के 46.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं, जबकि एक्स पर (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) 11.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com