विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2019

Happy Valentine's Day: वैलेंटाइन्स डे पर यूं जीतें अपने प्रेमी का दिल, इश्किया शायरी से बढ़ाएं प्यार की स्वीटनेस

Happy Valentine's Day 2019: वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) आ गया है. किस डे (Kiss Day) के बाद वैलेंटाइन्स डे आता है. किस डे 13 फरवरी को आता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) मनाया जाता है.

Happy Valentine's Day: वैलेंटाइन्स डे पर यूं जीतें अपने प्रेमी का दिल, इश्किया शायरी से बढ़ाएं प्यार की स्वीटनेस
Happy Valentine's Day 2019: वैलेंटाइन्स डे पर पढ़ें इश्क के रंग में डूबी शायरी
नई दिल्ली:

Happy Valentine's Day 2019: वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) आ गया है. किस डे (Kiss Day) के बाद वैलेंटाइन्स डे आता है. किस डे 13 फरवरी को आता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) मनाया जाता है. उर्दू शायरी में वैलेन्टाइन्स डो को लेकर खूब शायरी (Valentines Day Shayari) की गई है, और उर्दू शायरों ने अपने  ढंग से इस पर अपनी कलम चलाई है. किस डे (Kiss Day) से पहले 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) मनाया गया था. उर्दू के महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib) ने इश्क (Love) को लेकर शायरी की है. उर्दू साहित्य की पॉपुलर वेबसाइट रेख्ता की अनुराधा ने वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) के मौके के लिए कुछ शायरी चुनी है जो इश्क के एहसास को बखूबी बयान करती है. 

Valentine's Day Shayari: उर्दू के महान शायरों  शेर...

दिखा के जुम्बिश-ए-लब ही तमाम कर हम को 
न दे जो बोसा तो मुँह से कहीं जवाब तो दे 
मिर्ज़ा ग़ालिब 

बोसा जो तलब मैं ने किया हँस के वो बोले 
ये हुस्न की दौलत है लुटाई नहीं जाती 
अज्ञात

गुड़ से मीठा है बोसा तुझ लब का
इस जलेबी में क़ंद-ओ-शक्कर है
फ़ाएज़ देहलवी

बोसा-ए-लब ग़ैर को देते हो तुम
मुँह मिरा मीठा किया जाता नहीं
मुनीर शिकोहाबादी

सभी इनआम नित पाते हैं ऐ शीरीं-दहन तुझ से
कभू तू एक बोसे से हमारा मुँह भी मीठा कर
जुरअत क़लंदर बख़्श

आ मुझे छू के हरा रंग बिछा दे मुझ पर 
मैं भी इक शाख़ सी रखता हूँ शजर करने को
फ़रहत एहसास

ज़ुल्फ़ कहती है उस के मुखड़े पर 
हम ने मारा है जाल बोसे का 
इंशा अल्लाह ख़ान

इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से 
मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते 
फ़रहत एहसास

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com