विज्ञापन

Cannes Film Festival 2025: टूटा उर्फी जावेद का सपना, बोलीं- किस्मत को कुछ और ही मंजूर था

निराशा के बावजूद, उर्फी ने इस रिजेक्शन को प्रेरणा में बदल दिया और अपने फॉलोअर्स से भी आग्रह किया कि वे भी अपनी रिजेक्शन स्टोरीज साझा करें ताकि एक-दूसरे को प्रेरित किया जा सके.

Cannes Film Festival 2025: टूटा उर्फी जावेद का सपना, बोलीं- किस्मत को कुछ और ही मंजूर था
उर्फी जावेद का सपना टूटा!
नई दिल्ली:

उर्फी जावेद के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि वह इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी धमाकेदार एंट्री से सबको चौंकाएंगी. लेकिन अफसोस की बात है कि उर्फी इस प्रतिष्ठित इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगी क्योंकि उनका वीजा रिजेक्ट हो गया. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए इस रिजेक्शन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. उर्फी ने लिखा, "मैंने कुछ भी अपलोड नहीं किया और कहीं नजर भी नहीं आई क्योंकि मैं एक दौर से गुजर रही थी. मेरा बिजनेस नहीं चला. मैंने कई और चीज़ें ट्राई कीं लेकिन वहां भी रिजेक्शन ही मिला. Inde Wild के जरिए मुझे कान्स जाने का मौका मिला. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया. कुछ क्रेजी आउटफिट आइडियाज पर काम कर रही थी. मेरी टीम और मैं बहुत निराश हो गए."

हालांकि इस निराशा के बावजूद, उर्फी ने इस रिजेक्शन को प्रेरणा में बदल दिया और अपने फॉलोअर्स से भी आग्रह किया कि वे भी अपनी रिजेक्शन स्टोरीज साझा करें ताकि एक-दूसरे को प्रेरित किया जा सके. उन्होंने लिखा, "मुझे यकीन है कि आप में से कई लोग भी रिजेक्शन का सामना कर रहे होंगे और मैं आपकी कहानियां जानना चाहती हूं. चलो एक-दूसरे का सपोर्ट करें और हौसला बढ़ाएं. रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं होता. ये तो और मेहनत करने की प्रेरणा देनी चाहिए. कृपया #rejected हैशटैग का इस्तेमाल करके अपनी स्टोरीज शेयर करें और मुझे टैग करें. मैं इन्हें अपनी स्टोरीज में शेयर करूंगी ताकि दूसरों को भी प्रेरणा मिले. रिजेक्शन के बाद दुखी होना और रोना आम बात है — ये तो हेल्दी है. मैं भी रोती हूं. लेकिन उसके बाद क्या? हर रिजेक्शन में एक मौका छिपा होता है, बस ध्यान से देखो. जिंदगी में इतने रिजेक्शन के बाद भी मैं नहीं रुकी और आपको भी नहीं रुकना चाहिए."

इसके अलावा उर्फी ने अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, "रिजेक्शन आपको परिभाषित नहीं करता, बल्कि आप उस सिचुएशन से क्या बनाते हो, वो करता है. चलिए अपनी रिजेक्शन स्टोरीज शेयर करें और दूसरों को इंस्पायर करें. #rejected हैशटैग का इस्तेमाल करें और मुझे टैग करें. बात करें इस बारे में! 🌹 शुक्रिया @indewild, @diipakhosla और @kshitijkankaria, जिन्होंने मेरा इतना साथ दिया. हर चीज एक वजह से होती है."

उर्फी जावेद को उनकी बेबाक पर्सनैलिटी और धमाकेदार फैशन स्टाइल के लिए जाना जाता है. अगर वह कान्स में जातीं, तो यकीनन रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींच लेतीं. फैशन और स्टाइल की बात करें तो उर्फी ना सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट्स देती हैं, बल्कि फैशन को अपने अलग नजरिए से पेश भी करती हैं. वह यह साबित कर चुकी हैं कि फैशन सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं है बल्कि यह एक पूरी कहानी है जिसे वो बयां करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com