
'पीके' का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार 'टाइगर जिंदा है'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अब तक 336.51 करोड़ रु. की कमाई कर चुकी सलमान की फिल्म
बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'टाइगर जिंदा है'
अब तोड़ेगी आमिर खान की 'पीके' का रिकॉर्ड
Padmaavat Box Office Collection Day 3: भारत के साथ विदेशों में भी जबरदस्त कमाई कर रही 'पद्मावत'
एक्शन से भरपूर सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर जिंदा है' ने रिलीज के पहले हफ्ते 206 करोड़, दूसरे हफ्ते 85.41 करोड़, तीसरे हफ्ते 27.34 करोड़, चौथे हफ्ते 10.87 करोड़, पांचवे हफ्ते 5.75 करोड रु. कमाए है. रिलीज के छठे शुक्रवार फिल्म ने 65 लाख जबकि शनिवार को 45 लाख रु. बटोर लिए है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 336.51 करोड़ हो गई है.
Secret Superstar China Box Office Collection Day 9: 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार फिल्म, इंडिया से बटोरे थे 62 करोड़
336.51 करोड़ की कमाई के साथ 'टाइगर जिंदा है' बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई (Top India Nett Grosser All Time Movie) करने वाली चौथी फिल्म बन रही है. जल्द ही यह आमिर खान की 'पीके' को पछाड़ तीसरे नंबर पर कब्जा जमा लेगी. बता दें, 'पीके' ने 337.72 करोड़ का कलेक्शन किया था. एक-दो दिन में 'पीके' का यह रिकॉर्ड ब्रेक कर 'टाइगर जिंदा है' बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन जाएगी. बता दें, लिस्ट में पहली पोजिशन पर बाहुबली 2 (510 करोड़ रु.) और दूसरे नंबर पर दंगल (374.53 करोड़ रु.) है.
VIDEO: 'टाइगर जिंदा है' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं